राहुल ने दतिया, डबरा और ग्वालियर में की चुनावी रैलियां, उमड़ा जनसैलाब

राहुल ने दतिया, डबरा और ग्वालियर में की चुनावी रैलियां, उमड़ा जनसैलाब
हाईलाइट
  • अमित शाह और राहुल गांधी दोनों मध्यप्रदेश के दौरे पर
  • पीतांबरा पीठ मंदिर में दर्शन कर की दौरे की शुरुआत
  • सिंधिया और कमलनाथ भी मौजूद हैं राहुल गांधी के साथ

डिजिटल डेस्क, भोपाल। चुनावी साल में मध्यप्रदेश में दिग्गजों के दौरे जारी हैं। पिछले 1 महीने में 2 बार मध्य प्रदेश का दौरा कर चुके कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार से फिर मप्र के दौरे पर हैं। सोमवार को  दतिया के प्रसिद्ध मां पीतांबरा पीठ में दर्शन कर राहुल ने दौरे की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने दतिया स्टेडियम में पहली जनसभा को संबोधित किया। यहां से वो हेलिकॉप्टर की मदद से डबरा गए। यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद राहुल ने ग्वालियर में माधवराव सिंधिया की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शाम को राहुल गांधी ने ग्वालियर में ही रोड शो किया। यहां फूल बांग ग्राउंड पर राहुल ने आम सभा को संबोधित किया। रात में राहुल ग्वालियर में ही रुके।

केन्द्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर राहुल के हमले

  • मैं आज तक नरेन्द्र मोदी जी के ऑफिस में सिर्फ एक बार गया हूं। मैं मोदी जी से किसानों के बारे में बात करना चाहता था। मैंने उनसे कहा आप बड़े-बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ करते हैं। आप किसानों का भी कर्ज माफ कर दीजिए। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मैं कोशिश करूंगा। उन्होंने किसानों के लिए कोई चिंता भी व्यक्त नहीं की।
  • बीजेपी के मंत्रियों पर उंगली उठाई जाती है, प्रधानमंत्री के मूह से एक शब्द नहीं निकलता हैं।
  • दिल्ली में जैसे ही कांग्रेस की सरकार आयेगी गब्बर सिंह टैक्स को बदलकर हम एक जीएसटी दे देंगे।
  • मोदी जी और उनके वित्त मंत्री ने छोटे दुकानदारों को बदनाम किया है। उन्होंने आपको चोर कहा है। आप ईमानदारी से देश की सेवा करते हो।
  • बैंक का पैसा हम सिर्फ 15 उद्योगपतियों को नहीं देंगे। ये पैसा हम छोटे बिजनेस चलाने वालों, युवाओं, उद्यमियों को देंगे।
  • आज बैंक का पूरा पैसा हिंदुस्तान के सबसे बड़े उद्योपतियों को जाता है। नीरव मोदी 35000 करोड़ रुपये ले गया, विजय माल्या 9000 करोड़ रुपया ले गया; मुझे बताइए इन लोगों ने मध्य प्रदेश में कितने युवाओं को रोज़गार दिलवाया।
  • इस बात को सब लोग मानते हैं कि नरेन्द्र मोदी जी रोजगार के मामले में फेल हैं।
  • युवा अपनी सरकारों से एक ही चीज कहते हैं कि इस देश में हमें रोजगार मिलना चाहिए। नरेन्द्र मोदी जी और शिवराज जी की सरकार रोज़गार नहीं दे पा रही है।
  • मध्य प्रदेश और हिंदुस्तान का युवा इस देश का भविष्य है। ये देश आपके बिना नहीं चल सकता।
  • यूपीए ने जो हवाई जहाज 526 करोड़ में खरीदा, वो मोदी सरकार ने 1600 करोड़ रुपए में खरीदा।
  • एचएएल जैसी सरकारी कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट छीनकर मोदीजी ने अनिल अंबानी को दे दिया।
  • मैंने मोदीजी की आंख में आंख मिलाकर सवाल पूछे, उन्होंने एक बार भी मेरी आंखों में आंखे डालकर नहीं देखा।
  • राफेल बनाने वाली कंपनी से कहा गया था, कि आपको कॉन्ट्रेक्ट चाहिए तो अनिल अंबानी के साथ करार करना होगा।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोस्त अनिल अंबानी पर 45 हजार करोड़ रुपए का कर्जा है।
  • प्रधानमंत्री जी नीरव मोदी को, मेहुल चोकसी को ‘मेहुल भाई कहते हैं। भाई 35,000 करोड़ रुपये लेकर भाग गया।
  • भाजपा कहती थी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, लेकिन असली नारा है, बेटी को भाजपा विधायकों से बचाओ।

राहुल गांधी मंगलवार को चंबल क्षेत्र के जौरा, संभलगढ़ और श्योपुर में रोड शो-आमसभा करेंगे। साथ ही ग्वालियर फोर्ट इलाके के दाता बंदी छोड़ गुरुद्वारा भी जायेंगे।


तीसरी पीढ़ी कर रही मां के दर्शन
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गांधी परिवार के तीसरे सदस्य हैं, जिन्होंने मां पीतांबरा के दर्शन किए। उनके पिता राजीव गांधी 1 बार तो दादी इंदिरा गांधी 3 बार मां पीतांबरा के दर्शन कर चुके हैं। इंदिरा गांधी पहली बार 1979, दूसरी बार 1980, तीसरी और प्रधानमंत्री बनने के बाद तीसरी बार पीतांबरा पीठ गई थीं। इसके बाद 1985 में राजीव गांधी प्रधानमंत्री बनने के बाद यहां आए थे। बता दें कि 1962 में चीन से युद्ध के समय यहां भारत की रक्षा के लिए महायज्ञ किया गया था।

 

गुरुद्वारे के दर्शन भी करेंगे राहुल
मंगलवार को राहुल ग्वालियर किले में स्थित गुरुद्वारे दाता बंद छोड़ साहिब के दर्शन करेंगे। इस दौरे पर राहुल गांधी के साथ प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद राहुल श्योपर पहुंचकर मेला ग्राउंड में आमसभा को संबोधित करेंगे। श्योपुर के बाद राहुल सबलगढ़ पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। सबलगढ़ के बाद जौरा में जनसभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी जौरा से बस पर रवाना होकर 26 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे।

 

इससे पहले दो बार मप्र आ चुके हैं राहुल
इससे पहले 6 अक्टूबर को राहुल गांधी मध्यप्रदेश के दौरे पर आए थे। उन्होंने जबलपुर और मुरैना का दौरा किया था। यहां राहुल ने कहा था कि मोदी सरकार किसानों के साथ छलावा करती है। कांग्रेस अध्यक्ष ने आदिवासियों से कहा था कि जल, जंगल, जमीन का आपका हक हम आपको देकर रहेंगे। इससे पीछे नहीं हटने वाले हैं। बता दें कि इससे पहले भी राहुल एक बार मध्यप्रदेश का दौरा कर चुके हैं। पिछले माह 17 सितंबर को राहुल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के दौरे पर आए थे। यहां उन्होंने 13 किलोमीटर लंबा रोड शो किया था। 

 

 

 

Created On :   15 Oct 2018 2:37 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story