राहुल गांधी ने दी नेताओं को हिदायत- ‘हिंदू चरमपंथी’ और ‘आतंकी’ का न करें इस्तेमाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। राहुल गांधी ने पार्टी के नेताओं को सलाह दी है कि वे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (आरएसएस) के लिए आतंकवादी और हिंदू चरमपंथी जैसे शब्दों का इस्तेमाल न करें। बता दें कि हाल ही में सीएम सिद्धारमैया ने बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ताओं को आतंकवादी कहा था। जिसके बाद से राज्य की सियासत काफी गरमागई थी।
सीएम सिद्धारमैया के इस बयान के बाद से ही बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर सरकार और सीएम को घेरा था। बीजेपी ने इस बयान के विरोध में पूरे राज्य में जेल भरो आंदोलन चलाया था। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक सरकार को ऐंटी-हिंदू कहा था। सीएम सिद्धारमैया ने जवाब में कहा था, "बीजेपी, आरएसएस, बजरंग दल में अतिवादी और कट्टरपंथी तत्व भरे हुए हैं। जो भी शांति में खलल डालेगा, उसे हमारी सरकार नहीं छोड़ेगी। हम ऐसा करने वाले किसी को भी बर्दाश्त नहीं करेंगे, चाहे वो बजरंग दल का हो या फिर SDPI का।"
कर्नाटक के कांग्रेस सेक्रेटरी इंचार्ज मधु गौड याशिकी ने बताया कि शनिवार को राज्य की पार्टी यूनिट की बैठक में राहुल गांधी ने सभी नेताओं को यह सलाह दी है कि विधानसभा चुनावों में इस प्रकार के शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। बता दें कि राहुल गांधी कर्नाटक चुनावों में बीजेपी को ऐसा कोई मौका नहीं देना चाहते जिससे वोटों का ध्रुवीकरण न हो सके और उन्हें किसी नेता की वजह से कोई नुकसान न उठाना पड़े।
मधु गौड ने बताया कि राहुल गांधी ने सभी नेताओं को हिदायत दी है कि हर प्रकार के स्तर पर स्टेटमेंट बनाने और आतंकवादी और हिंदू चरमपंथी शब्द का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। गौड के अनुसार सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर भी नेताओं को इस प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी गई है।
Created On :   14 Jan 2018 11:55 PM IST