कांग्रेस मुख्यालय के बाहर लगे पोस्टर, समर्थकों ने बताया राहुल गांधी को प्रधानमंत्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष बनना लगभग तय है। अध्यक्ष पद का नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी के समर्थकों ने कांग्रेस हेड क्वाटर के बाहर कुछ पोस्टर लगाए है। जिसमें 2019 में राहुल गांधी को भारत का प्रधानमंत्री बताया गया है। वहीं एक अन्य पोस्टर में राहुल गांधी को पंडित राहुल गांधी कहा गया है। राहुल गांधी इस पोस्टर में सभी भगवानों का आशीर्वाद लेते दिखाई दे रहे है।
2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी भगवान राम की शरण में आ गई है। सोमवार को राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकण दाखिल किया। अध्यक्ष बनने के साथ ही राहुल गांधी की सीधी टक्कर अब पीएम मोदी से होगी क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पास उनके सिवाए अभी कोई चेहरा नहीं है। ऐसे में राहुल गांधी के समर्थक उन्हें प्रधानमंत्री बनता देखना चाहते है।
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दिल्ली में कांग्रेस हेडक्वाटर के बाहर ऐसा ही एक पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर में साल 2017 में राहुल गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष और साल 2019 में भारत का प्रधानमंत्री दिखाया गया है। वहीं कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगे एक ओर पोस्टर में सभी भगवानों की तस्वीरे दिखाई दे रही है और बीच में राहुल गांधी खड़े है। पोस्टर में लिखा है पं राहुल गांधी जी को सभी भगवानों ने दिया आशीर्वाद।
खुद को बताया था शिवभक्त
गुजरात विधानसभा चुनाव में वोटों के लिए राहुल ने द्वारकाधीश मंदिर से लेकर अंबाजी, अक्षरधाम तक न जाने कितने मंदिरों में हाजिरी लगाई थी। वे तो यह भी कहना नहीं भूले कि मैं शिवभक्त हूं। हालांकि राहुल गांधी को तो यह भी याद होगा कि रामसेतु विवाद के दौरान कांग्रेस सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर भगवान राम के अस्तित्व को ही नकार दिया था। अब कांग्रेस उपाध्यक्ष यह तो नहीं कह सकते कि बीती ताहि बिसार दे... अरे भई! ये जनता है, सब जानती है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाए थे सवाल
इससे पहले सोमवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी के पंडित होने पर सवाल खड़े किए थे। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक संगोष्ठी में शामिल होने के लिए पहुंचे सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा, "मैं राजीव जी की अंत्येष्टि में था. राहुल गांधी को जबरदस्ती जनेऊ पहनाया गया, तो उन्होंने कपड़ों के ऊपर से पहन लिया. यदि राहुल जनेऊ नहीं पहनते तो उन्हें अंत्येष्टि में शामिल होने नहीं दिया जाता." इसके साथ ही स्वामी ने कहा, "राहुल गांधी कहते हैं शिवभक्त हूं, फिर गैर-हिंदू रजिस्टर में नाम लिखा जाता है. राहुल ने खंडन क्यों नहीं किया?"
इधर कांग्रेस के पूर्व सांसद और विधायकों ने भी राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की बधाईयां देना शुरू कर दिया है। हालांकि राहुल गांधी के ताजपोशी की घोषणा 11 दिसंबर को की जाएगी। लेकिन इससे पहले ही उन्हें बधाई देने के लिए बड़े बड़े होर्ड़िंग्स और पोस्टर लगाए गए है। कांग्रेस कार्यालय के साथ साथ सड़को पर भी ऐसे पोस्टर लगे है।
Created On :   5 Dec 2017 7:53 PM IST