'PNB घोटाले के आरोपियों ने जेटली की बेटी को फीस दी, इसलिए अभी तक चुप हैं'

Rahul Gandhi said Arun Jaitley kept silence over PNB Scam to protect his daughter
'PNB घोटाले के आरोपियों ने जेटली की बेटी को फीस दी, इसलिए अभी तक चुप हैं'
'PNB घोटाले के आरोपियों ने जेटली की बेटी को फीस दी, इसलिए अभी तक चुप हैं'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में हुए 12,700 करोड़ रुपए के घोटाले को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर बड़ा हमला बोला है। राहुल गांधी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि "अरुण जेटली PNB घोटाले पर अब तक इसलिए चुप हैं, क्योंकि उनकी लॉयर बेटी को घोटाले के आरोपियों की तरफ से मोटी फीस दी गई थी।" इसके साथ ही राहुल ने इस घोटाले में CBI जांच पर भी सवाल खड़े किए हैं। बता दें कि PNB घोटाले को लेकर राहुल गांधी का अरुण जेटली पर ये सीधा हमला था। इससे पहले राहुल प्रधानमंत्री मोदी पर ही निशाना साधते आ रहे थे।

 



राहुल ने अपने ट्वीट में क्या कहा? 

सोमवार को राहुल गांधी के ऑफिशियल ट्विवटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया जिसमें उन्होंने वित्त मंत्री अरण जेटली पर सीधा हमला बोला है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ एक मीडिया रिपोर्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि "वित्त मंत्री अरुण जेटली अपनी लॉयर बेटी को बचाने के लिए PNB घोटाले पर चुप हैं, क्योंकि उनकी बेटी को घोटाले के खुलासे से एक महीने पहले आरोपियों की तरफ से मोटी फीस दी गई थी।" राहुल ने CBI जांच पर भी सवाल उठाते हुए लिखा कि "अपनी जांच के दौरान CBI जब बाकी लॉ फर्म पर छापेमारी कर रही थी, तो अरुण जेटली की बेटी की फर्म पर क्यों नहीं की गई?" अपने ट्वीट के साथ राहुल ने #ModiRobsIndia का भी इस्तेमाल किया है।

PNB स्कैम पर राहुल के वार : 

- 25 फरवरी को होने वाले मन की बात कार्यक्रम के लिए पीएम मोदी ने लोगों से सजेशन मांगे थे। जिसपर जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि "नीरव मोदी की 22 हजार करोड़ की लूट और भागने पर और 58 हजार करोड़ के राफेल स्कैम पर बोलें। आपके उपदेशों का मैं इंतजार कर रहा हूं।"
- मैं मोदी जी से रिक्वेस्ट करना चाहूंगा कि जब वो अपनी अगली फॉरेन विजिट पर जाएं, तो दूसरे मोदी जी को वापस ले आएं।
- पहले ललित, फिर माल्या, अब नीरव भी हुआ फरार। कहां है ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा कहने वाला देश का चौकिदार? साहेब की खामोशी का राज जानने को जनता बेकरार, उनकी चुप्पी चीख-चीखकर बताए वो किसके हैं वफादार।
- नीरव मोदी की भारत को लूटने की गाइड। 1- मोदी से गले मिलो, 2- दावोस में उनके साथ दिखो। इसका इस्तेमाल ऐसे करो। पहले 12 हजार करोड़ रुपए चुराओ और फिर जब सरकार दूसरी तरफ देख रही हो, तो माल्या की तरह देश छोड़कर भाग जाओ।
- बच्चे एग्जाम में कैसे पास हों, इस पर प्रधानमंत्री 2 घंटे तक भाषण देते हैं, लेकिन 22 हजार करोड़ रुपए के बैंक स्कैम पर 2 मिनट भी नहीं बोलते।

क्या है  PNB घोटाला? 

देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक कहे जाने वाले पंजाब नेशनल बैंक में पिछले दिनों 11,356 करोड़ रुपए के घोटाले का खुलासा किया था। हाल ही में PNB ने CBI को 1251 करोड़ रुपए के एक नए फ्रॉड की जानकारी दी है, जिसके बाद इस घोटाले की रकम 11,356 से बढ़कर 12,607 करोड़ पहुंच गई है। इस घोटाले की शुरुआत 2011 में हुई थी और पिछले 7 सालों में हजारों करोड़ रुपए फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (LOUs) के जरिए विदेशी अकाउंट्स में ट्रांसफर कर दिए गए। दरअसल, डायमंड करोबारी नीरव मोदी और उनके साथियों ने साल 2011 में डायमंड इंपोर्ट करने के लिए लाइन ऑफ क्रेडिट के लिए पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच से कॉन्टेक्ट किया। आमतौर पर बैंक विदेशों से होने वाले इंपोर्ट के लिए LOU जारी करता है। इसका मतलब ये है कि बैंक नीरव मोदी के विदेश में मौजूद सप्लायर्स को 90 दिन के लिए भुगतान करने को राजी हुआ और बाद में पैसा नीरव को चुकाना था। इन्हीं फर्जी LOU के आधार पर भारतीय बैंकों की विदेशी ब्रांचों ने PNB को लोन देने का फैसला लिया गया। इस घोटाले को खुलासा तब हुआ, जब PNB के भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारी रिटायर हो गए और नीरव मोदी की कंपनी ने जनवरी में दोबारा से LOU जारी करने की सिफारिश की। नए अधिकारियों ने ये गलती पकड़ ली और घोटाले की जांच शुरू कर दी। बैंक के मुताबिक, जनवरी में इस फर्जीवाड़े का पता चला तो 29 जनवरी को सीबीआई में शिकायत की और 30 जनवरी को FIR दर्ज हो गई।

Created On :   12 March 2018 1:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story