अपने गुरु आडवाणी का पीएम मोदी नहीं करते सम्मान: राहुल गांधी
- मुंबई में राहुल गांधी ने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के बहाने पीएम मोदी पर निशाना साधा।
- राहुल गांधी ने कहा कि देश को सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही बचा सकती है।
- वाजपेयी जी ने देश के लिए काम किया था और हम उनका सम्मान करते हैं..यह हमारी संस्कृति है।
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बीती शाम सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देखने अस्पताल पहुंचे थे। उनके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी अटल जी का हाल जाना। राहुल इसके बाद मुंबई के लिए रवाना हो गए जहां उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि देश को सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही बचा सकती है। उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के प्रति भी सम्मान जाहिर किया। उन्होंने कहा कि आडवाणी नरेंद्र मोदी के गुरु थे, लेकिन मैंने कई कार्यक्रमों में देखा कि वह अपने गुरु का भी सम्मान नहीं करते हैं।
LK Advani has been the guru of PM Modi, but I have seen in events that PM Modi does not even respect his guru. Today I feel very sad for Advani ji. The Congress party has given him more respect than Modi Ji: Congress President Rahul Gandhi in Mumbai #Maharashtra pic.twitter.com/xJoGAuDq3F
— ANI (@ANI) June 12, 2018
राहुल ने ये भी कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने देश के लिए बहुत काम किया है। सबसे पहले उनकी तबीयत खराब होने की सूचना पर मैं प्राथमिकता से उनसे मिलने गया। बता दें कि 93 वर्षीय अटलजी को तबीयत बिगड़ने पर सोमवार को एम्स में भर्ती किया गया था। मुंबई में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान उन्होंने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा।
राहुल ने कहा कि हमने वाजपेयी जी के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन जब वह बीमार है तो मैं प्राथमिकता पर उनसे मिलने गया क्योंकि मैं कांग्रेस का एक सैनिक हूं। वाजपेयी जी ने हमारे देश के लिए काम किया था और हम उनका सम्मान करते हैं क्योंकि वह प्रधानमंत्री थे। यह हमारी संस्कृति है।
We had contested against Vajpayee ji but when he is ill now I went to meet him on priority because I am a soldier of Congress. Vajpayee Ji had worked for our country and we respect him as he was the Prime Minister. This is our culture: Congress President Rahul Gandhi in Mumbai pic.twitter.com/GKxfrRa64K
— ANI (@ANI) June 12, 2018
राहुल गांधी ने कहा कि एक वरिष्ठ राजनेता ने मुझे बताया कि वह पिछले 50 सालों से कांग्रेस के खिलाफ लड़ रहे हैं और 50 वर्षों के बाद उन्हें एहसास हुआ कि अगर कोई ऐसी पार्टी है जो देश को सुरक्षित रख सकती है तो यह कांग्रेस है। केवल कांग्रेस ही भाजपा और आरएसएस की विचारधारा को पराजित कर सकती है।
A senior politician told me that he has been fighting against the Congress for the past 50 years it is after 50 years that he realised that if there is any party which can keep the country safe it is the Congress. Only Congress can defeat the ideology of BJP RSS: Rahul Gandhi pic.twitter.com/UYKdKiVNrT
— ANI (@ANI) June 12, 2018
पीएम मोदी पर किया तंज
राहुल ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि आज देश का युवा रोजगार मांग रहा है, लेकिन देश में सारा सामान "मेड इन चाइना" बिक रहा है। पीएम कह रहे हैं कि नहीं तुम अपने देश को फायदा मत पहुंचाओ, तुम एक-दूसरे से लड़ो, रोजगार की कोई जरूरत नहीं, काम करने की जरूरत नहीं, मैं पीएम हूं, मेरे भाषणों से देश चलेगा। कांग्रेस ने किसानों का 70 हजार करोड़ कर्ज माफ किया। वहीं पीएम मोदी की सरकार में नीरव मोदी जैसे लोग 35 हजार करोड़ रुपए लेकर भाग जाते हैं।
अमित शाह का बेटा 50 हजार को 80 करोड़ में बदल देता है, पूरी मुंबई में ऐसा कोई व्यापारी नहीं होगा जो ये कारनामा कर सके। देश में इतना सब कुछ हो गया। मोदी जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकला। मोदी कहते हैं कि मैं देश का चौकीदार बनना चाहता हूं, अब लोग हंस रहे हैं, क्योंकि आप गलत समझे, वह देश के 15-20 सबसे अमीर लोगों के चौकीदार बनना चाहते थे और वह अमीरों की रक्षा कर रहे हैं।
Created On :   12 Jun 2018 9:03 PM IST