UPA में सत्ता का केंद्र 10 जनपथ नहीं था, लेकिन अब पॉवर मोदी के पास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने इस बार पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है। गुरुवार को एक कार्यक्रम में राहुल ने कहा कि, UPA के वक्त सत्ता का केंद्र 10 जनपथ नहीं था, लेकिन अब पूरा पॉवर नरेंद्र मोदी के पास आ गया है। राहुल ने कहा कि ये गलतफहमी फैलाई गई कि UPA के वक्त सत्ता का केंद्र 10 जनपथ रहा। उन्होंने आगे कहा कि UPA के शासन में आज की तरह किसी एक व्यक्ति के हाथ में पॉवर नहीं था। बता दें कि, 10 जनपथ कांग्रेस प्रेसिडेंट सोनिया गांधी का ऑफिशियल रेसिडेंस है और पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई नेता कह चुके हैं कि UPA में सरकार 10 जनपथ से चलाई जाती थी।
और क्या कहा राहुल ने?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को एक कार्यक्रम में बोलते हुए राहुल ने कहा कि, "UPA सरकार के दौरान 10 जनपथ कभी भी सत्ता का केंद्र नहीं रहा, लेकिन अब तो सत्ता का केंद्र पीएमओ बन गया है। हम बीजेपी के मंत्रियों से बात करते हैं। सुषमा स्वराज जैसे मंत्रियों के पास भी कोई पॉवर नहीं है। अब पूरा पॉवर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में है।" राहुल ने आगे कहा, "बीजेपी की सरकार चलाने का तरीका कांग्रेस से काफी अलग है।" इसके आगे राहुल ने ये भी कहा कि हमारे यहां एक्सपीरियंस का सम्मान होता है। उन्होंने कहा कि, "भविष्य में कांग्रेस की बागडोर युवाओं के हाथ में होगी। हमारी सरकार में भी ज्यादातर चेहरे युवा ही होगे, लेकिन हमारे यहां एक्सपीरियंस का सम्मान होता है। हम पार्टी के पुराने लोगों के एक्सपीरियंस का सपोर्ट लेते रहेंगे।"
GST पर करेंगे पुनर्विचार
इस कार्यक्रम में बोलते हुए राहुल गांधी ने GST को एक बार फिर से गब्बर सिंह टैक्स कहा। राहुल ने कहा, "गब्बर सिंह टैक्स जो लगा है वो टैक्स टेररिज्म की सुनामी है। GST को बदलना ही पड़ेगा। इस साल नए मेथड के बाद भी ग्रोथ रेट 4.2% है। ये "मोदी मेड डिजास्टर" है।" राहुल ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो हम GST पर पुनर्विचार जरूर करेंगे। यह फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया जा सकता है।
नोटबंदी पर बोले राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी के दिए गए अपने पहले संसदीय भाषण में घमंड झलक रहा था। इस सरकार में अब विश्वास पूरी तरह से मर चुका है। यह सरकार सबको चोर समझती है। 8 नवंबर को नोटबंदी की बरसी मनाई जाएगी। पीएम को ये बेसिक बात समझ नहीं आई कि सारा कैश, ब्लैक नहीं होता और पूरा ब्लैक, कैश नहीं होता। प्रधानमंत्री ने अपनी ताकत का प्रयोग बड़ी छाती और छोटे से दिल से किया।"
जब किस्मत में होगा, तब होगी शादी
इस कार्यक्रम में राहुल से बॉक्सर विजेंदर सिंह ने राहुल गांधी से पर्सनल सवाल पूछा, तो राहुल ने भी इसका बखूबी जवाब दिया। राहुल गांधी से विजेंदर ने पूछा कि आप पीएम बनने से पहले शादी करेंगे या बाद में? पहले तो राहुल इस सवाल पर मुस्कुराए और फिर जवाब देते हुए कहा कि, "जब किस्मत में होगा, तब शादी भी हो जाएगी।"
Created On :   27 Oct 2017 10:23 AM IST