राहुल गांधी ने BJP-PDP गठबंधन को बताया कश्मीर समस्या की असली जड़

Rahul Gandhi target BJP PDP over the unrest in Jammu and Kashmir
राहुल गांधी ने BJP-PDP गठबंधन को बताया कश्मीर समस्या की असली जड़
राहुल गांधी ने BJP-PDP गठबंधन को बताया कश्मीर समस्या की असली जड़

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में पिछले 2 सालों से फैले अशांति के माहौल को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष  राहुल गांधी ने पीएम मोदी और महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा है कि जम्मू कश्मीर के ये हालत राज्य सरकार के सत्तारूढ़ गठबंधन बीजेपी और पीडीपी के कारण है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों के कारण हमारे सैनिक कश्मीर में अपना बलिदान दे रहे हैं। राहुल ने इस मसले पर मंगलवार को ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने कश्मीर के माहौल को लेकर बीजेपी-पीडीपी गठबंधन में सामने आए मतभेद का भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा, "पीडीपी कहती है कि पाकिस्तान से बातचीत करो। बीजेपी की रक्षा मंत्री कहती हैं कि पाकिस्तान को कीमत चुकानी पड़ेगी। इधर, हमारे सैनिक बीजेपी-पीडीपी के अवसरवादी गठबंधन और कश्मीर नीति के कारण अपना खून बहा रहे हैं।"

गौरतलब है कि कश्मीर में ताजा हालातों पर जम्मू कश्मीर सीएम ने पाकिस्तान से बातचीत की वकालत की थी। वहीं शनिवार को सुंजवां अटैक के सम्बंध में रक्षामंत्री ने कहा था पाकिस्तान को इस हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी। राहुल गांधी ने राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन के अलग-अलग बयान को लेकर ही मतभेद का जिक्र किया।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी में यह मतभेद कोई नया नहीं है। हाल ही में सेना की गोलियों से हुई 3 पत्थरबाजों की मौत पर भी यह दरार सामने आई थी। इस मामले में सीएम महबूबा ने सैनिकों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मंजूरी दी थी और घटना पर जांच बैठाई थी। वहीं बीजेपी ने इस मामले में सेना पर FIR को गलत बताया था।

Created On :   13 Feb 2018 9:56 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story