CBSE पेपर लीक : राहुल का PM पर तंज, कहा- 'हर चीज लीक है, चौकीदार वीक है'

Rahul Gandhi taunts PM Narendra Modi over CBSE paper leak on twitter
CBSE पेपर लीक : राहुल का PM पर तंज, कहा- 'हर चीज लीक है, चौकीदार वीक है'
CBSE पेपर लीक : राहुल का PM पर तंज, कहा- 'हर चीज लीक है, चौकीदार वीक है'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को डाटा लीक से लेकर CBSE पेपर लीक तक के मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि देशभर में सब कुछ लीक हो रहा है और चौकीदार वीक है। राहुल ने इस ट्वीट में कर्नाटक चुनावों की तारीखों के लीक का मुद्दा भी उठाया। इससे पहले भी राहुल ने PNB घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को "चौकीदार" कहा था। बता दें कि बुधवार को CBSE पेपर लीक का मामला सामने आया है, जिसके बाद 10वीं मैथ्स और 12वीं इकोनॉमिक्स के पेपर को दोबारा कराने का फैसला लिया है। 

 

 



राहुल गांधी ने क्या लिखा?

राहुल गांधी ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर तंज कसा। राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा "कितने लीक? डेटा लीक, आधार लीक, SSC एग्जाम लीक, चुनाव की तारीखें लीक, CBSE पेपर्स लीक। हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है।" इस ट्वीट के साथ राहुल ने #BusEkAurSaal का भी इस्तेमाल किया। 

एक नजर में सभी "लीक" के बारे में जानें : 

1. डाटा लीक :
हाल ही में ब्रिटिश कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका पर फेसबुक यूजर्स का डाटा लीक करने का आरोप लगा है। इसके बाद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऑफिशियल NaMo एप के जरिए डाटा लीक करने का आरोप लगाया था। राहुल का कहना था कि NaMo एप के जरिए यूजर्स का डाटा अमेरिका को भेजा जा रहा है।

2. आधार लीक : आधार कार्ड के जरिए भी डाटा लीक होने का दावा कई रिपोर्ट्स कर चुकी है। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान भी पिटीशनर्स ने कई रिपोर्ट्स का हवाला देकर कहा है कि आधार के जरिए डाटा चोरी किया जा रहा है, जो प्राइवेसी के खिलाफ है। हालांकि सरकार का कहना है कि आधार पूरी तरह सुरक्षित है।

3. SSC एग्जाम लीक : पिछले महीने यानी 17 फरवरी और 22 फरवरी को SSC का एग एग्जाम हुआ था, जिसके बाद स्टूडेंट्स ने एग्जाम्स के पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए इस मामले की जांच CBI से कराने की मांग की थी। इसको लेकर दिल्ली में हजारों स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन भी किया था, जिसके बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस मामले की जांच CBI से कराने के आदेश दिए थे। 

4. डेट लीक : कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान को लेकर इलेक्शन कमीशन ने 27 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। कॉन्फ्रेंस के दौरान ही इलेक्शन कमीशन से पहले बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीटर पर कर्नाटक चुनाव की तारीखों के बारे में बता दिया था। जिसके बाद से कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमला बोल रही है। बता दें कि कर्नाटक में 12 मई को वोटिंग होगी, जबकि 15 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

5. CBSE पेपर लीक : बुधवार को CBSE को 10वीं मैथ्स और 12वीं इकोनॉमिक्स के पेपर लीक होने की जानकारी मिली, जिसके बाद बोर्ड ने एग्जाम दोबारा कराने का फैसला लिया है। CBSE के इस फैसले का असर देशभर के 19 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स पर पड़ेगा। एग्जाम डेट का ऐलान इसी हफ्ते में कर दिया जाएगा।  

Created On :   29 March 2018 1:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story