बीत गए चार साल, नहीं आया लोकपाल : राहुल गांधी

Rahul Gandhi tweet on central government silence over Lokpal Bill
बीत गए चार साल, नहीं आया लोकपाल : राहुल गांधी
बीत गए चार साल, नहीं आया लोकपाल : राहुल गांधी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकपाल को लेकर केन्द्र सरकार की चुप्पी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने निशाना साधा है। उन्होंने पीएम मोदी के एक पूराने ट्वीट का स्नेपशॉट ट्वीट कर बड़े ही अलग अंदाज में सरकार पर चुटकी ली है। राहुल गांधी ने कविता के अंदाज में ट्वीट कर लिखा है, "बीत गए चार साल, नहीं आया लोकपाल। जनता पूछे एक सवाल, कब तक बजाओगे "झूठी ताल"?" इस ट्वीट में राहुल गांधी यह भी पूछ रहे हैं कि क्या लोकतंत्र के रक्षक और जवाबदेही के अग्रदूत यह सुन रहे हैं?
 


इस ट्वीट के साथ राहुल ने पीएम मोदी के उस ट्वीट का स्नेपशॉट लगाया है, जिसमें उन्होंने यूपीए सरकार के समय लोकसभा में पेश हुए लोकपाल बिल के विरोध पर बीजेपी नेताओं की तारीफ की थी। इस ट्वीट में नरेन्द्र मोदी ने लिखा था, "लोकपाल बिल पर लोकसभा में बीजेपी नेताओं के सक्रिय और सकारात्मक रूख से मैं गर्व महसूस कर रहा हूं। सुषमा स्वराज और अरुण जेटली के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं ने इस बिल के लिए सही कदम उठाए हैं।" बता दें कि जब संसद में मनमोहन सिंह की सरकार लोकपाल बिल लाई थी तब बीजेपी ने यह कहकर विरोध किया था कि लोकपाल के दायरे में प्रधानमंत्री को नहीं लाया गया है।

पीएम मोदी द्वारा किया गया यह ट्वीट 18 दिसंबर 2013 का है, जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे और 2014 के चुनावों में बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार थे। गौरतलब है कि बीजेपी शुरू से ही भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए लोकपाल बिल का समर्थन करती रही है, लेकिन जब से केन्द्र में बीजेपी सरकार आई है इस मुद्दे पर भाजपा नेताओं ने चुप्पी साध रखी है।

Created On :   5 Jan 2018 7:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story