सस्पेंस से उठा पर्दा, राहुल ने खुद बताया ये करता है उनके लिए ट्वीट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीते कुछ समय में जिस रफ्तार से सोशल मीडिया पर खासकर ट्विटर पर राहुल गांधी की लोकप्रियता बढ़ी है। जिस चुटीले अंदाज में वो ट्वीट कर सरकार की घेराबंदी कर रहे हैं, ये सवाल तेजी से पूछा जा रहा है कि आखिर कौन है जो राहुल गांधी के लिए ट्वीट कर रहा है। आखिर क्या वजह है जो अचानक राहुल के ट्वीट को लाइक और री-ट्वीट करने वालों की संख्या में करिश्माई इजाफा हो रहा है। इन सवालों का जवाब लेकर खुद राहुल गांधी सामने आए हैं, वो अपने नए नवेले अंदाज में।
Ppl been asking who tweets for this guy..I"m coming clean..it"s me..Pidi..I"m way than him. Look what I can do with a tweet..oops..treat! pic.twitter.com/fkQwye94a5
— Office of RG (@OfficeOfRG) October 29, 2017
राहुल ने ट्वीट में लिखा है कि ‘‘लोग पूछ रहे हैं कि कौन इस व्यक्ति के लिए ट्वीट कर रहा है, मैं इस पर साफगोई के साथ सामने आ रहा हूं..... यह मैं हूं......पीडी...मैं कहीं ज्यादा स्मार्ट हूं। देखिए मैं ट्वीट के साथ क्या कर सकता हूं। ’’ इसी के साथ उन्होंने वीडियो पोस्ट किया है जिसमें कुत्ते की आंख और नाक के बीच कोई वस्तु रखी है और कांग्रेस उपाध्यक्ष उसे कुछ कमांड देते हुए सुने जा रहे हैं।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से सोशल मीडिया पर कई दिनों से सवाल पूछा जा रहा था कि उनके लिए RETWEET कौन करता है और कौन फॉलाे करता है। इसके जवाब में राहुल ने अपने डॉगी Pidi का वीडियो Twitter पर पोस्ट किया है। इस वीडियो को खुद राहुल गांधी ने बनाया है इसमें उनकी आवाज है।
विपक्ष की गढ़ी इमेज से ट्रोल होते रहे हैं राहुल
राहुल गांधी एक युवा सोच वाले युवा नेता है, जो राजनीति में काफी समय से हैं तो जरूर, लेकिन अभी तक उन्हें वो तवज्जो नहीं मिल पाई जो मिलनी चाहिए। खासकर जब से बीजेपी ने देश में कांग्रेस को आम चुनाव में हराया, तब से तो राहुल के मानो बुरे दिन ही आ गए। अभी कुछ समय पहले तक की ही तो बात थी जब राहुल को सोशल मीडिया समेत कई जगहों पर "पप्पू" कहा जा रहा था। हालांकि ऐसा बीजेपी के नेताओं द्वारा फैलाया प्रचार प्रसार था, जिसकी इमेज से अब बाहर निकलने के लिए राहुल गांधी ने कमर कस ली है।
इस साधरण से वीडियो को पोस्ट करके उन्होंने अपने अलोचकों को जवाब दिया है कि कैसे उनके एक साधारण से वीडियो को भी गंभीरता से लेते हैं और वे भी लाइक के साथ अपने डॉगी के वीडियो पोस्ट करने लगते हैं। उनके इस वीडियो को जबरदस्त लाइक मिल रहे हैं। इस वीडियो के जरिए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने अपने आलोचकों खासतौर पर उनके लिए जोक बनाने वालों और उनकी काबलियत पर सवाल उठाने वालों को जवाब दिया है। पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नजर आ रहे हें। ऐसे में उन्हें ट्रोल भी किया गया। इस वीडियों से राहुल ने ट्रोलर पर भी निशाना साधा है।
सोशल मीडिया टीम चमका रही है इमेज
राजनीतिक तौर पर सबसे अधिक प्रताड़ित किए गए चेहरे के तौर पर जाने जाने वाले राहुल आज अपने विरोधियों को कड़ा जवाब दे रहे हैं। कहा जा रहा है कि जो फार्मूला कुछ समय पहले पीएम मोदी और बीजेपी के प्रचार के लिए अपनाया गया था। वह आज राहुल गांधी अपना रहे हैं। इन दिनों राहुल के ट्वीट्स पर काफी लाइक आ रहे हैं और उनके फॉलोअर्स की संख्या भी चार मिलियन के ऊपर हो गई है। असल में ये कोई करिश्मा नहीं है, बल्कि एक बड़ा बदलाव है। जिसे राहुल के कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बनने के पहले उनका प्रभुत्व बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। इसमें कोई शक नहीं कि राहुल की इस फिजा के पीछे कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम बड़ा अहम काम कर रही है। कांग्रेस की डिजिटल एंड सोशल मीडिया हेड दिव्या स्पंदना ने राहुल को एक नए अवतार में पेश करने की कोशिश की है।
कांग्रेस के कई बड़े नेता आज राहुल में राजीव की वह छवि देख रहे हैं, जो जब वे पार्टी के सीनियर लीडर्स से मिलते हैं। हाल ही में वे नार्वे के ओस्लों में मेयर से मिले थे। जिसके बाद से मीडिया में उन्हें चाहने वालों की बाढ़ आ गई। राहुल इन दिनों क्रिटिसाइज भी कम हो रहे हैं। देश में चल रहे हर मुद्दे पर इन दिनों राहुल ट्विटर पर पोस्ट करते हैं। कुछ ही दिनों पहले उन्होंने ट्विटर पर कहा था कि "शाह-जादे के बारे में ना बोलूंगा, ना बोलने दूंगा"
राजनीति के साथ ही वह अपनी मां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए भी कितना फिक्रमंद हैं यह भी उनके ट्वीट से साफ हो गया है। राहुल ने बीते दिन ट्वीट कर कहा है कि "मां अब ठीक है।" उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि मां शिमला में थीं और उन्हें पेट में दर्द हुआ जिसके बाद उन्हें वापस लाया गया। अब चिंता की कोई बात नहीं है वह अब ठीक हैं। राहुल ने अपने समर्थकों को भी थैंक्स कहा है। बता दें कि शुक्रवार शाम करीब 5 बजे सोनिया गांधी को पेर्ट में दर्द की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हे सर गंगाराम अस्पताल ले जाया गया।
Ma was in Shimla caught a stomach bug so we got her back. Nothing to worry, she"s much better. Thanks for the tremendous love and concern.
— Office of RG (@OfficeOfRG) October 27, 2017
Created On :   29 Oct 2017 2:23 PM IST