राहुल गांधी का केंद्र पर तंज, 'मेक इन इंडिया' को बताया 'फेक इन इंडिया'

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। राहुल ने निवेश के घटते आंकड़ों को लेकर केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मेक इन इंडिया को "फेक इन इंडिया" बताया है। राहुल ने ट्वीट कर कहा, "दोस्तों, फेक इन इंडिया प्रोग्राम के बारे में एक ताजा जानकारी।" उन्होंने अपने ट्वीट में हैशटैग भी लगाया है, #FakeinIndia
Guys a quick update on the Fake in India program.#FakeinIndiahttps://t.co/37SojCnXpM
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 4, 2018
ये भी पढ़ें- राहुल का BJP पर बड़ा हमला, संविधान को नुकसान पहुंचाने का आरोप
इसके अलावा राहुल ने इस ट्वीट के साथ एक समाचार भी टैग किया है जिसमें दावा किया गया है कि भारत में ताजा निवेश 13 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है क्योंकि दिसंबर तिमाही में रुकी परियोजनाओं की संख्या बढ़ गई है। खबर में परियोजनाओं पर नजर रखने वाले सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी के आंकड़ों के हवाले से दावा किया गया कि भारतीय कंपनियों द्वारा 77 हजार करोड़ रुपए की नई परियोजनाओं की घोषणाएं की गईं, जो 13 साल के निम्न स्तर पर है।
A central pillar of the RSS/BJP’s fascist vision for India is that Dalits should remain at the bottom of Indian society. Una, Rohith Vemula and now Bhima-Koregaon are potent symbols of the resistance.
— Office of RG (@OfficeOfRG) January 2, 2018
राहुल गांधी ने पहले भी सोशल मीडिया और ट्वीट के जरिए केंद्र की मोदी सरकार और पीएम मोदी को निशाने पर लिया है। महाराष्ट्र में हुई हिंसा के लिए भी राहुल गांधी ने साल का पहले ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने हिंसा के लिए बीजेपी और आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया था। अब एक बार फिर उन्होंने अपना ट्वीट बाण छोड़ा है।
Created On :   5 Jan 2018 9:11 AM IST