राहुल गांधी का केंद्र पर तंज, 'मेक इन इंडिया' को बताया 'फेक इन इंडिया'

Rahul gandhi tweeted about Make In India Initiative
राहुल गांधी का केंद्र पर तंज, 'मेक इन इंडिया' को बताया 'फेक इन इंडिया'
राहुल गांधी का केंद्र पर तंज, 'मेक इन इंडिया' को बताया 'फेक इन इंडिया'

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है। राहुल ने निवेश के घटते आंकड़ों को लेकर केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मेक इन इंडिया को "फेक इन इंडिया" बताया है। राहुल ने ट्वीट कर कहा, "दोस्तों, फेक इन इंडिया प्रोग्राम के बारे में एक ताजा जानकारी।" उन्होंने अपने ट्वीट में हैशटैग भी लगाया है, #FakeinIndia

 


ये भी पढ़ें- राहुल का BJP पर बड़ा हमला, संविधान को नुकसान पहुंचाने का आरोप

इसके अलावा राहुल ने इस ट्वीट के साथ एक समाचार भी टैग किया है जिसमें दावा किया गया है कि भारत में ताजा निवेश 13 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है क्योंकि दिसंबर तिमाही में रुकी परियोजनाओं की संख्या बढ़ गई है। खबर में परियोजनाओं पर नजर रखने वाले सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी के आंकड़ों के हवाले से दावा किया गया कि भारतीय कंपनियों द्वारा 77 हजार करोड़ रुपए की नई परियोजनाओं की घोषणाएं की गईं, जो 13 साल के निम्न स्तर पर है। 

 

 


राहुल गांधी ने पहले भी सोशल मीडिया और ट्वीट के जरिए केंद्र की मोदी सरकार और पीएम मोदी को निशाने पर लिया है। महाराष्ट्र में हुई हिंसा के लिए भी राहुल गांधी ने साल का पहले ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने हिंसा के लिए बीजेपी और आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया था। अब एक बार फिर उन्होंने अपना ट्वीट बाण छोड़ा है।



 

 

 

Created On :   5 Jan 2018 9:11 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story