देश में हिंसक घटनाओं पर बोले राहुल- हिन्दुस्तान में हमेशा प्यार नफरत को हराएगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में चल रही हिंसक घटनाओं को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजपी और आरएसएस पर निशाना साधा है। उन्होंने आसनसोल हिंसा में अपने बेटे ही जान गंवाने वाले इमाम राशिदी और दिल्ली में एक मुस्लिम लड़की से सम्बंधों के चलते अपने बेटे को खोने वाले यशपाल सक्सेना के सद्भावना संदेश ट्वीट कर लिखा है कि देश के लोग नफरत और साम्प्रदायिकता फैलाने की कोशिश को नाकाम कर देंगे। दरअसल, अलग-अलग घटनाओं में अपने बेटे को खोने वाले इन पिताओं ने लोगों से इन मामलों में हिंसा न करने की अपील की थी। दोनों ने लोगों से सद्भावना बनाए रखने को कहा था।
शनिवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "अपने बेटों को नफरत और सम्प्रदायिकता के कारण खोने के बाद यशपाल सक्सेना और इमाम रशीदी के संदेश ये दिखाते हैं कि हिन्दुस्तान में हमेशा प्यार नफरत को हराएगा। कांग्रेस की नींव भी करुणा और आपसी भाईचारे पर टिकी है। हम नफरत फैलाने वाली BJP/RSS की विचारधारा को जीतने नहीं देंगे।"
अपने बेटों को नफरत और सम्प्रदायिकता के कारण खोने के बाद यशपाल सक्सेना और इमाम रशीदी के संदेश ये दिखाते हैं कि हिन्दुस्तान में हमेशा प्यार नफरत को हराएगा।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 31, 2018
कांग्रेस की नींव भी करुणा और आपसी भाईचारे पर टिकी है। हम नफरत फैलाने वाली BJP/RSS की विचारधारा को जीतने नहीं देंगे। pic.twitter.com/5smEqBm8gK
बता दें कि इमाम राशिद ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रामनवमी के मौके पर भड़की हिंसा में अपने 16 साल के बेटे सिबतुल्ला को खोया था। हिंसा में सिबतुल्ला की मौत हो गई थी। वहीं यशवंत सक्सेना, 23 साल के अंकित सक्सेना के पिता हैं। अंकित सक्सेना का एक मुस्लिम लड़की से अफेयर था। दोनों शादी करने वाले थे। अंकित 1 फरवरी को लड़की से मिलने गया था। इसी दौरान लड़की के घरवालों ने अंकित की हत्या कर दी थी।
Created On :   31 March 2018 10:28 PM IST