देश में हिंसक घटनाओं पर बोले राहुल- हिन्दुस्तान में हमेशा प्यार नफरत को हराएगा

Rahul Gandhi tweets Yashpal Saxena and Imam rashids goodwill message
देश में हिंसक घटनाओं पर बोले राहुल- हिन्दुस्तान में हमेशा प्यार नफरत को हराएगा
देश में हिंसक घटनाओं पर बोले राहुल- हिन्दुस्तान में हमेशा प्यार नफरत को हराएगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में चल रही हिंसक घटनाओं को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजपी और आरएसएस पर निशाना साधा है। उन्होंने आसनसोल हिंसा में अपने बेटे ही जान गंवाने वाले इमाम राशिदी और दिल्ली में एक मुस्लिम लड़की से सम्बंधों के चलते अपने बेटे को खोने वाले यशपाल सक्सेना के सद्भावना संदेश ट्वीट कर लिखा है कि देश के लोग नफरत और साम्प्रदायिकता फैलाने की कोशिश को नाकाम कर देंगे। दरअसल, अलग-अलग घटनाओं में अपने बेटे को खोने वाले इन पिताओं ने लोगों से इन मामलों में हिंसा न करने की अपील की थी। दोनों ने लोगों से सद्भावना बनाए रखने को कहा था।

शनिवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "अपने बेटों को नफरत और सम्प्रदायिकता के कारण खोने के बाद यशपाल सक्सेना और इमाम रशीदी के संदेश ये दिखाते हैं कि हिन्दुस्तान में हमेशा प्यार नफरत को हराएगा। कांग्रेस की नींव भी करुणा और आपसी भाईचारे पर टिकी है। हम नफरत फैलाने वाली BJP/RSS की विचारधारा को जीतने नहीं देंगे।"
 


बता दें कि इमाम राशिद ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रामनवमी के मौके पर भड़की हिंसा में अपने 16 साल के बेटे सिबतुल्ला को खोया था। हिंसा में सिबतुल्ला की मौत हो गई थी। वहीं यशवंत सक्सेना, 23 साल के अंकित सक्सेना के पिता हैं। अंकित सक्सेना का एक मुस्लिम लड़की से अफेयर था। दोनों शादी करने वाले थे। अंकित 1 फरवरी को लड़की से मिलने गया था। इसी दौरान लड़की के घरवालों ने अंकित की हत्या कर दी थी।

Created On :   31 March 2018 10:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story