राहुल ने की गुजरात चुनाव की समीक्षा, कहा- 'पार्टी संग धोखेबाजी करने वालों को छोड़ेंगे नहीं'

Rahul Gandhi visit ahemdabad Says Workers Who Did Not Help Party Will Face Action
राहुल ने की गुजरात चुनाव की समीक्षा, कहा- 'पार्टी संग धोखेबाजी करने वालों को छोड़ेंगे नहीं'
राहुल ने की गुजरात चुनाव की समीक्षा, कहा- 'पार्टी संग धोखेबाजी करने वालों को छोड़ेंगे नहीं'

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद. गुजरात चुनाव में हार के बाद राज्य के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हार के लिए पार्टी में भीतरघात को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने पार्टी के उन कार्यकर्ताओं को चेतावनी भी दे डाली, जिन्होंने पार्टी के साथ धोखा किया।

राहुल ने कहा, भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव में नफरत पैदा की थी जबकि कांग्रेस प्यार से चुनाव लड़ी थी। उन्होंने भरोसा जताया कि कांग्रेस अगर एक साथ खड़ी हो जाए तो वह हारती नहीं है। उन्होंने अहमदाबाद में कार्यकर्ताओं में उत्साह भी भरा।

राहुल ने कहा कि 4-5 महीने पहले गुजरात में सवाल था कि क्या कांग्रेस पार्टी यहां चुनाव लड़ सकती है या नहीं, जीतने की कोई बात नहीं कर रहा था। बीजेपी कह रही थी कि कांग्रेस की 20-25 सीटें आएंगी और हमारी 150। उन्होंने कहा चुनाव में हमारी हार हुई, पर हम जीते क्योंकि वो (बीजेपी) गुस्से से लड़े और उनके पास सब साधन थे और हमारे पास सच। हम प्यार से लड़े”। राहुल ने इस दौरान चेतावनी देते हुए कहा, "5-10 प्रतिशत लोगों ने पार्टी की मदद नहीं की और अब उनके खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा।"

कांग्रेस के घोषणापत्र को एक ऐतिहासिक दस्तावेज बताते हुए एम. डी. मिस्त्री और सैम पित्रोदा को बधाई दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा कि वे पीछे न हटें। उन्होंने कहा, "आप उन्हें एक इंच न दें, आप बीजेपी से लड़ेंगे।"

इससे पहले शनिवार को सुबह राहुल गांधी कंधे पर पूजा की थाली लेकर सोमनाथ में शिव के दरबार में पहुंचे। राहुल गांधी के साथ स्थानीय कांग्रेस नेताओं का कारवां भी मंदिर पहुंचा। राहुल ने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की। 

Created On :   23 Dec 2017 10:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story