गणतंत्र दिवस परेड : पहली, चौथी नहीं छठी पंक्ति में मिली राहुल को जगह, कांग्रेस नाराज

Rahul got sixth row in Republic Day Parade, congress reaction
गणतंत्र दिवस परेड : पहली, चौथी नहीं छठी पंक्ति में मिली राहुल को जगह, कांग्रेस नाराज
गणतंत्र दिवस परेड : पहली, चौथी नहीं छठी पंक्ति में मिली राहुल को जगह, कांग्रेस नाराज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 69वें गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर नई दिल्ली में आयोजित परेड में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को छठी पंक्ति में बैठाया गया। पहले उन्हें चौथी पंक्ति में बैठाए जाने की बात चल रही थी। हालांकि हमेशा से विपक्ष पार्टी के अध्यक्ष को पहली पंक्ति में जगह दी जाती रही है। कांग्रेस पार्टी ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की है और इसे बीजेपी की ओछी राजनीति करार दिया है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस समारोह का एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया है। इस फोटो में  राहुल छठी पंक्ति में गुलाम नबी आजाद के साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो के साथ सुरजेवाला ने लिखा है, "मोदी सरकार की ओछी राजनीति जग ज़ाहिर! कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी को गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर अंहकारी शासकों ने सारी परंपराओं को दरकिनार करके पहले चौथी पंक्ति और फिर छठी पंक्ति में जानबूझकर बिठाया। हमारे लिये संविधान का उत्सव ही सर्व  प्रथम है।"


बता दें कि गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया था कि कांग्रेस अध्यक्ष को इस बार पहली पंक्ति में जगह नहीं दी जाएगी। उन्हें चौथी पंक्ति में जगह देने की खबरें सामने आई थी। कांग्रेस पार्टी ने इस पर भी एतराज जताया था। हालांकि पार्टी की ओर से यह भी कहा गया था कि मोदी सरकार की इस ओछी मानसिकता का जवाब देते हुए गणतंत्र दिवस समारोह में जरुर शामिल होंगे। राहुल गांधी आज इस समारोह में शामिल भी हुए लेकिन उन्हें चौथी भी नहीं, छठी पंक्ति में बैठाया गया। बताया जा  रहा है कि आसियान नेताओं के साथ आए प्रतिनिधियों के लिए आगे की पंक्ति आरक्षित की गई थी। इसीलिए सीटों के अलॉटमेंट में यह फेरबदल किया गया था।

Created On :   26 Jan 2018 8:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story