बच्चों की मौत पर राहुल का नीतीश से सवाल- बीजेपी नेता को बचा रहे हैं या शराबबंदी की सच्चाई को?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर में शनिवार को हुई 9 बच्चों की मौत का मामला गरमाता जा रहा है। इस मामले में बीजेपी नेता द्वारा शराब के नशे में गाड़ी चलाने की बात सामने आने पर कांग्रेस पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) लगातार नीतीश सरकार पर निशाना साध रही है। सोमवार को राहुल गांधी ने इस मामले पर नीतीश कुमार पर बीजेपी नेता को बचाने के आरोप लगाए। उन्होंने बीजेपी नेता के नशे में होने की बात पर बिहार में हुई शराबबंदी पर भी सवाल उठाए।
राहुल ने सोमवार शाम ट्वीट करते हुए कहा, "नशामुक्त बिहार’ में नशे में धुत एक भाजपा नेता ने 9 मासूम बच्चों को मार दिया! नीतीश जी क्या यही है आपकी शराबबंदी की सच्चाई? आपकी अंतरात्मा की आवाज आज किसे बचा रही है - आरोपी भाजपा नेता को या बिहार में शराब की सच्चाई को?"
‘नशामुक्त बिहार’ में नशे में धुत एक भाजपा नेता ने 9 मासूम बच्चों को मार दिया!
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 26, 2018
नीतीश जी क्या यही है आपकी शराबबंदी की सच्चाई?
आपकी अंतरात्मा की आवाज आज किसे बचा रही है - आरोपी भाजपा नेता को या बिहार में शराब की सच्चाई को?
इससे पहले तेजस्वी यादव ने आरोप लगाए थे कि इस मामले में आरोपी बीजेपी नेता को बिहार सरकार बचा रही है। उन्होंने कहा था कि सीएम नीतीश कुमार और डेप्युटी सीएम सुशील मोदी के सीधे संरक्षण के चलते बीजेपी नेता को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया गया।
बता दें कि शनिवार को बिहार के मीनापुर में धर्मपुर स्कूल के 9 बच्चों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस घटना में 20 बच्चे घायल भी हुए थे। हादसा तब हुआ जब सभी बच्चे सड़क पार कर रहे थे। एक अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी के चपेट में आने से यह हादसा हुआ था। बाद में खुलासा हुआ कि गाड़ी बीजेपी नेता की है। यह भी सामने आया है कि हादसे के समय बीजेपी नेता खुद गाड़ी चला रहा था वह नशे में था।
Created On :   26 Feb 2018 8:13 PM IST