सितम्बर से बिजनेस रूट पर चलेंगी डबल डेकर ट्रेन 'उदय'

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 7:28 AM IST
सितम्बर से बिजनेस रूट पर चलेंगी डबल डेकर ट्रेन 'उदय'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के बिजनेस रूट पर यात्रा करने वाले व्यापारियों के लिए रेलवे सितम्बर से ‘उदय’ नाम की डबल डेकर ट्रेन चलाने वाला है।
यह ट्रेन ओवर नाइट यात्रा के लिए चलाई जाएगी। इस ट्रेन को चलाने के पीछे मकसद है कि व्यापारी बिजनेस रूट वाले शहरों के बीच दिनभर अपना काम करके रात में वापस आ सकें। ये नई ट्रेन पूरी तरह चेयर कार वाली होगी, लेकिन फ्लाइट की तरह इसमें बिजनेस क्लास और इकोनॉमिक क्लास भी होंगे। इस ट्रेन में खाना ऑप्शनल होगा, इसलिए ये लोगो को सस्ती पडे़गी।
ये दिल्ली से चंडीगढ़, अहमदाबाद से मुम्बई, चेन्नई से बैंगलुरू जैसे बिजनेस रूट्स पर चलेगी। रेलवे ने अलग-अलग सेगमेंट की चार ट्रेनों को चलाने की बात कही थी जिनमें हमसफ़र, अंत्योदय और तेजस चल चुकी है, उदय सितम्बर से चलनी है।
Created On :   2 July 2017 2:44 PM IST
Next Story