राजस्थान: हाइवे पर पड़ी मिली चुनाव में उपयोग हुई EVM, दो अधिकारी सस्पेंड

राजस्थान: हाइवे पर पड़ी मिली चुनाव में उपयोग हुई EVM, दो अधिकारी सस्पेंड
हाईलाइट
  • चुनाव में भी उपयोग की गई थी ईवीएम
  • दो अधिकारियों पर गिरी गाज
  • हाईवे नंबर 27 पर पड़ी मिली थी ईवीएम

डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान में हाइवे पर ईवीएम मिलने के बाद दो अधिकारियों पर इसकी गाज गिरी है। चुनाव आयोग ने इस घटना के बाद एक पटवारी और तहसील के एक कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया है, जबकि अब भी छानबीन जारी है। बता दें कि राजस्थान में मतदान के बाद शुक्रवार शाम बारा जिले के हाईवे पर सीलबंद ईवीएम लावारिश हालत में पड़ी मिली थी, ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने मशीन को अपने कब्जे में ले लिया था।


जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को राजस्थान में विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिसके बाद बारां जिले के मुगावली गांव के पास हाईवे नंबर 27 पर लोगों को एक लावारिश ईवीएम पड़ी दिखी थी। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी, जिसके बाद पहुंची पुलिस ने ईवीएम को अपने कब्जे में ले लिया था। ईवीएम पर सील लगी होने से जानकारी मिली की इस मशीन का उपयोग चुनाव के दौरान किया गया है। पुलिस ने चुनाव अधिकारी को भी इस मामले में जानकारी दे दी थी। बता दें कि राजस्थान में 199 सीटों पर चुनाव हुए हैं, जिसमें 72.62 प्रतिशत मतदान हुआ है।

 

 

Created On :   8 Dec 2018 9:42 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story