राजस्थान निकाय उपचुनाव में कांग्रेस ने दिया बीजेपी को झटका, पार्टी में जश्न
- बता दें कि पंचायती राज संस्थाओं की जिन 33 सीटों के लिए उपचुनाव हुए थे
- उनमें से कांग्रेस ने 20 जीत लिए हैं।
- राजस्थान में हाल ही में 2 लोकसभा सीटों और एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए
- जिसमें कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल की थी।
- कांग्रेस की जीत का आंकड़ा 6 जिला परिषद की सीटों में से 4 पर जीत दर्ज पंचायत समिति की 20 सीटों में से 12 पर जीत दर्ज नगर निकाय की 6 सीटों में से 4 पर जीत हासिल की है।
- जिला निर्वाचन
डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान में हाल ही में 2 लोकसभा सीटों और एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए, जिसमें कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल की थी। अब कांग्रेस ने निकाय उपचुनाव में भी बीजेपी को तगड़ा झटका दिया है। बता दें कि पंचायती राज संस्थाओं की जिन 33 सीटों के लिए उपचुनाव हुए थे, उनमें से कांग्रेस ने 20 जीत लिए हैं। इसी साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव भी होने हैं।
जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड 10 में हुए पंचायत समिति सदस्य के उपचुनाव में कांग्रेस की सावित्री देवी जाखड़ ने 1267 वोटों से जीत हासिल की है। वहीं नोखा जसरासर व लालमदेसर की जिला परिषद सीटों पर भी कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशियों को हराते हुए जीत हासिल की है। जिला परिषद और पंचायत समिति की एक-एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने बाजी मारी है।
कांग्रेस की जीत का आंकड़ा
6 जिला परिषद की सीटों में से 4 पर जीत दर्ज
पंचायत समिति की 20 सीटों में से 12 पर जीत दर्ज
नगर निकाय की 6 सीटों में से 4 पर जीत हासिल की है।
इस तरह कांग्रेस उपचुनाव में अपनी सीटों की संख्या में दोगुना इजाफा करते हुए 10 से 20 पर पहुंच गई है, जबकि बीजेपी 18 सीटों से घटकर 11 पर आ गई है। राज्य की सत्ता पर काबिज बीजेपी जिला परिषद की सिर्फ एक सीट पर ही जीत दर्ज कर पाई। इसके अलावा उसे पंचायत समिति की 8 और नगर निकाय की 2 सीटों पर उपचुनाव में जीत मिली है।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने एक बयान में नगर निकाय, जिला परिषद् एवं पंचायत समिति के उप चुनावों में कांग्रेस को मिली सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए इसे प्रदेश की जनता तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जीत बताया है।
पंचायतीराज व स्थानीय निकाय उपचुनाव में कांग्रेस को मिले जनसमर्थन के लिए प्रदेशवासियों का बहुत-बहुत धन्यवाद।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) March 7, 2018
जिला परिषद - 6
कांग्रेस - 4
भाजपा - 1
निर्दलीय - 1
पंचायत समिति : 21 सीट
कांग्रेस - 12
भाजपा - 8
निर्दलीय-1
स्थानीय निकाय:6
कांग्रेस - 4
भाजपा - 2#कांग्रेसमय_राजस्थान
Created On :   8 March 2018 8:17 AM IST