राजस्थान बजट : किसानों का 50 हजार तक का कर्ज माफ, युवाओं को नौकरियों का वादा
डिजिटल डेस्क, जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सोमवार को अपना आखिरी बजट पेश किया। इस बजट में वसुंधरा सरकार ने किसानों, गरीबों, युवाओं समेत सभी वर्गों को साधने की कोशिश की है। अपनी बजट स्पीच में वसुंधरा ने "सशक्त राजस्थान" पर फोकस करते हुए कहा कि हर तबके का विकास करना ही हमारा सरकार का लक्ष्य है। बजट में वसुंधरा राजे ने किसानों का 50 हजार रुपए तक का कर्ज माफ करने की घोषणा की है। इसके साथ ही युवाओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कहा कि इस साल प्रदेश में 1 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
1 लाख नौकरियां, किसानों का कर्ज माफ
विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच बजटे पेश करते हुए सीएम वसुंधरा राजे ने युवाओं को आकर्षित करने की कोशिश करते हुए कहा कि इस साल प्रदेश में 1 लाख रोजगार के नए अवसर पैदा किए जाएंगे। इसके साथ ही सीएम राजे ने अपने आखिरी बजट में किसानों के लिए 50 हजार रुपए तक का कर्ज माफ करने की घोषणा भी की है। वहीं एजुकेशन सेक्टर में 77 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती का एलान किया है। अपने बजट में सीएम राजे ने सीनियर सिटीजंस को बड़ी राहत देते हुए 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए रोडवेज में फ्री सफर की घोषणा की है।
बजट 2018 : राष्ट्रपति-राज्यपाल की सैलरी बढ़ी, आम आदमी को कोई राहत नहीं
शहीदों के परिजनों को 25 लाख रुपए देने की घोषणा
इसके साथ ही सीएम वसुंधरा राजे ने शहीद सैनिकों के परिजनों के लिए बड़ा एलान किया है। इसके तहत अब शहीद सैनिकों के परिजनों को 25 लाख रुपए नकद दिए जाएंगे। इसके अलावा वसुंधरा का ये बजट किसानों पर ही फोकस किया गया है। इसमें कर्जमाफी के साथ ही 2 लाख कृषि कनेक्शन देने की भी घोषणा की गई है। 350 करोड़ की लागत से नए स्टोरेज हाउस बनाने और स्टेट एग्रीकल्चर कमीशन का गठन करने की घोषणा भी की गई है।
कमलेश नागरकोटी को 25 लाख रुपए मिलेंगे
आखिरी बजट में वसुंधरा राजे ने खेल के जरिए भी युवाओं को साधने की कोशिश की। अपने बजट में उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के मेंबर और फास्ट बॉलर कमलेश नागरकोटी को 25 लाख रुपए देने की घोषणा की है। इसके साथ ही स्पोर्ट्स टैलेंट को आगे बढ़ाने के लिए राज्य में "यूथ आइकन स्कीम" की भी घोषणा की गई है।
Budget 2018: अरुण जेटली के बजट में रेलवे को ये सौगात
वसुंधरा के बजट की बड़ी बातें :
- किसानों का 30 सितंबर 2017 तक का 50 हजार का कर्ज एक बार के लिए माफ
- 80 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों को रोडवेज में फ्री सफर
- 7 लाख नए घरों को बिजली कनेक्शन देने का वादा
- 1.832 स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा
- बोर्ड एग्जाम्स में 85% से ज्यादा लाने वाली छात्राओं को स्कूटी
- एजुकेशन डिपार्टमेंट में 77,100 पदों पर भर्ती होगी
- मुख्यमंत्री सक्षम योजना से 5 लाख बालिकाओं को फायदा
- सभी विधानसभा क्षेत्रों में सड़कें बनाई जाएंगी
- 37 हजार करोड़ की लागत से पीने के पानी की व्यवस्था की जाएगी
- 1,698 करोड़ रुपए की लागत से सभी जिलों में होंगे सिंचाई कार्य
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया गया, जिससे 2 लाख लोगों को होगा फायदा
Created On :   12 Feb 2018 2:51 PM IST