राजस्थान : मांडवा व खींवसर सीट पर दोपहर से पहले 25 फीसदी से अधिक मतदान
जयपुर, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। राजस्थान के विधानसभा उपचुनाव में मांडवा सीट पर सोमवार पूर्वाह्न् 11:30 बजे तक 26.97 फीसदी मतदान हुआ। वहीं इस समय तक खींवसर सीट पर 25.04 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। यह जानकारी चुनाव आयोग के अधिकारियों ने दी।
दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के 525 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ, जोकि शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
मांडवा में कांग्रेस की रीता चौधरी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सुशीला सीगडा के खिलाफ मैदान में उतारा गया है। जबकि खींवसर में कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा का सामना राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के उम्मीदवार नारायण बेनीवाल से है, जो आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल के भाई हैं।
आरएलपी ने लोकसभा और विधानसभा उप-चुनावों के लिए भाजपा के साथ गठबंधन किया था।
उप-चुनाव के परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
Created On :   21 Oct 2019 3:00 PM IST