राजदीप सरदेसाई ने पीएम मोदी को दी सही इतिहास पढ़ने की सलाह
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम मोदी द्वारा बुधवार को लोकसभा में दिए गए भाषण पर वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने निशाना साधा है। सरदेसाई ने इस भाषण के बाद ट्वीट कर पीएम मोदी को इतिहास पढ़ने की सलाह दे डाली है। उन्होंने लिखा है, "नेहरू और पटेल के नाम पर लगातार विवाद पैदा करने की कोशिश दुखद है। देश के महान निर्माताओं को संकुचित राजनीति का हिस्सा नहीं बनाना चाहिए। महान शख्सियतों के बारे में ज्यादा सटीक ढंग से पढ़ना काफी मदद कर सकता है।"
This constant attempt to stir a Nehru Vs Patel conflict is deplorable. Don"t reduce great nation builders to caricatures for narrow political ends. And yes, a more accurate reading of complex historical figures would help.. #BudgetSession
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) February 7, 2018
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने लोकसभा में दिए भाषण में एक बार फिर पटेल बनाम नेहरू विवाद को उठाया था। उन्होंने कहा था कि अगर जवाहरलाल नेहरू की जगह सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री बने होते तो आज पूरा कश्मीर हमारा होता। पीएम मोदी ने कहा, "जब कांग्रेस कमेटी का चुनाव हुआ तो 12 में 9 लोगों ने सरदार पटेल को चुना था और 3 ने नोटा दबाया था। इसके बावजूद सरदार पटेल को प्रधानमंत्री नहीं बनाया गया। इसका दंश भारत आज तक भुगत रहा है।"
पीएम मोदी यही नहीं रूके वे अपने पूरे भाषण के दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते रहे। पीएम मोदी ने कहा, "आपने मां भारती के टुकड़े कर दिए। शुरु के 30-40 साल विपक्ष नाममात्र का था। मीडिया भी कम था और रेडियो आपके गीत गाता था। उस समय सारी चीजें कांग्रेस तय करती थी। न तो कोई पीआईएल लगती थी और न ही विरोध का कोई नाम निशान था, लेकिन आपने पूरा समय एक ही परिवार के गीत गाने में लगा दिया। आपने पूरी ताकत इसी में लगा दी कि लोग देश के इतिहास को भूलकर सिर्फ एक ही परिवार को याद रखे।"
Created On :   7 Feb 2018 6:52 PM IST