कमल हासन के साथ गठबंधन के सवाल पर रजनीकांत ने दिया यह जवाब

Rajinikanth answer on the question of coalition with Kamal Haasan
कमल हासन के साथ गठबंधन के सवाल पर रजनीकांत ने दिया यह जवाब
कमल हासन के साथ गठबंधन के सवाल पर रजनीकांत ने दिया यह जवाब

डिजिटल डेस्क, चेन्नै। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद से राज्य में सियासी घमासान चरम पर है। जयललिता की मौत के बाद जहां AIADMK के दो गुटों में बंटने और शशिकला को जेल की सजा से तमिलनाडु की राजनीति गरमाई थी। वहीं अब साउथ के दो सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन के राजनीति में एंट्री के ऐलान से सियासी पारा और चढ़ा हुआ है। दोनों सितारों ने हाल के कुछ महीनों में ही अपनी-अपनी पार्टीयां बनाने का ऐलान किया था। पिछले कुछ दिनों से दोनों सितारों के गठबंधन करने की भी चर्चा चल रही है। इसी बीच रजनीकांत से जब कमल हासन के साथ गठबंधन पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब फिलहाल समय पर छोड़ देना चाहिए।

रजनीकांत ने कहा, "मैं आपको बता चुका हूं। समय ही इन सवालों का जवाब देगा।" रजनीकांत ने इसके साथ ही लोकसभा चुनाव लड़के के सवाल का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, "वे सही समय पर इस मामले में फैसला करेंगे। तमिलनाडु या भारत के लिए होने या ना होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनके लिए तमिलनाडु सबसे पहले है।

बता दें कि रजनीकांत घोषणा कर चुके हैं कि उनकी पार्टी आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में सभी 234 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उधर, कमल हासन भी 21 फरवरी को अपनी पार्टी के नाम का ऐलान कर सकते हैं। कमल हासन 21 फरवरी से तमिलनाडु का अपना राजनीतिक दौरा भी प्रारंभ करेंगे। पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत एपीजे अब्दुल कलाम के रामनाथपुरम स्थित आवास से कमल हासन अपना दौरा प्रारंभ करेंगे। यह हासन का भी गृहनगर है। पिछले दिनों तमिल साप्ताहिक पत्रिका आनंद विकटन में अपने लेख में इस बात का जिक्र करते हुए कमल हासन ने लिखा था कि कलाम ने तमिलनाडु के लिए जो सपना देखा था वह सपना उनका भी है और वह अपने सपने को पूरा करने के लिए राजनीति में आ रहे हैं। कमल हासन ने लेख में यह भी स्पष्ट किया है कि वे अपनी पार्टी का नाम और उसकी दिशा का ऐलान 21 फरवरी को करेंगे।
 

Created On :   8 Feb 2018 9:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story