राजनीति में आए रजनीकांत, सुब्रमण्यम स्वामी ने उड़ाया मजाक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने रविवार को ऐलान किया कि वह राजनीति में एंट्री कर रहे हैं। रजनीकांत ने अपने आवास पर प्रशंसकों को संबोधित करते हुए कहा, "मैं राजनीति में आ रहा हूं। इस पर भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि उन्होंने केवल यह घोषणा की कि वह राजनीति में एंट्री कर रहे हैं। उनके पास कोई जानकारी और दस्तावेज नहीं है। वह अशिक्षित हैं। यह सिर्फ मीडिया द्वारा हाइप है। तमिलनाडु के लोग समझदार हैं। उन्हें राजनीतिक पार्टी का नाम और उम्मीदवारों का ऐलान करने दें, फिर मैं उन्हें एक्सपोज करूंगा।
रजनीकांत ने आज वर्ष 2017 के आखिरी दिन अपनी राजनीतिक पारी शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा कि वह जल्द ही एक नई पार्टी का गठन करेंगे और आने वाले विधानसभा चुनावों में अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे। उनकी इस घोषणा से प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है।
गौरतलब है कि रजनीकांत के सियासी सफर को लेकर लंबे समय से अटकलें चल रही थीं। जिसपर रविवार को विराम लग गया। इस बात की घोषणा सुपर स्टार ने अपने प्रशंसकों के बीच की। चेन्नई स्थित श्रीराघवेंद्र कल्याण मंडप में रजनीकांत ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के नाम पर राजनीतिक दल हमारी ही जमीन पर हमें ही लूटने का काम कर रहे हैं। इस परंपरा को बदले की जरूरत है।
बता दें कि कि अपने फैंस के बीच "थलैवा" नाम से मशहूर रजनीकांत का फैंस से मुलाकात का यह कार्यक्रम 26 दिसंबर से शुरू हुआ था और 31 दिसंबर यानी आज आखिरी दिन था।
राजनीति में प्रवेश करने का पहले ही संकेत दे चुके रजनीकांत ने राघवेंद्र कल्याणा मंडपम में अपने फैंस से कहा था कि वह राजनीति में नए नहीं है। उन्होंने कहा था, "पहले ही बहुत देर हो चुकी है। प्रवेश ही जीत के बराबर है। मैं अपने फैसले का ऐलान 31 दिसंबर को करूंगा।"
Created On :   31 Dec 2017 6:47 PM IST