जम्मू में आतंकी हमला: राजनाथ सिंह बोले- चिंता न करें, सेना नहीं झुकने देगी सिर

Rajnath Singh On Sunjuwan Military Camp Attack Armymen Would Not Let You Down
जम्मू में आतंकी हमला: राजनाथ सिंह बोले- चिंता न करें, सेना नहीं झुकने देगी सिर
जम्मू में आतंकी हमला: राजनाथ सिंह बोले- चिंता न करें, सेना नहीं झुकने देगी सिर

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। जम्मू में सेना कैंप पर हुए हमले पर अप्रत्यक्ष रूप से टिप्पणी करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि सेना किसी भी भारतीय का सिर कभी भी शर्म से झुकने नहीं देगी।

एक कार्यक्रम के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "हमें सूचना मिली है कि अभियान अभी चल रहा है। मैं समझता हूं कि जबतक अभियान खत्म नहीं हो जाता है तब तक मेरी तरफ से इस संबंध में टिप्पणी करना ठीक नहीं है। सिंह ने आगे कहा, "आश्वस्त रहिए, हमारी सेना और सुरक्षा बल प्रभावी तरीके से अपना काम कर रहे हैं और अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वे कभी भी किसी भी भारतीय का सिर शर्म से झुकने नहीं देंगे।"

बता दें कि जम्मू में सुंजवान सेना कैंप पर 10 फरवरी को आतंकवादियों ने हमला कर दिया। इस हमले में बच्चों और महिलाओं को बचाने में सेना के दो जवान शहीद हो गए। जबकि एक सैन्य कर्मी की बेटी समेत चार लोग जख्मी हो गए। इस घटना को राजनाथ सिंह ने दुखद बताया।

इस हमले को लेकर आर्मी चीफ बिपिन रावत ने रक्षा मंत्री को जानकारी दी है। केंद्र की इस हमले पर पूरी नजर है। राज्य के डीजीपी ने केंद्रीय गृह मंत्री को हालात की जानकारी दी है।

खुफिया एजेंसियों ने जारी किया था अलर्ट
सुंजवां ब्रिगेड आर्मी कैंप है, जहां सेना के गोला-बारुद और हथियार रखे जाते हैं। इस कैंप में सेना के तीन हजार जवान और उनकी फैमिली रहती है। बताया जा रहा है कि खुफिया एंजेंसियों ने हमले को लेकर अलर्ट जारी किया था। एंजेसियों ने 9 से 11 फरवरी तक रेड अलर्ट जारी किया था। दरअसल 9 फरवरी को संसद हमले के आरोपी अफजल गुरू की बरसी थी। अफजल गुरू को 9 फरवरी 2013 को तिहाड़ जेल में फांसी दे दी गई थी।  वहीं 11 फरवरी को JKLF के मकबूल बट्ट की बरसी है। इसी के चलते ये अलर्ट जारी किया गया था। साल 2006 में भी इसी आर्मी कैंप पर आत्मघाती हमला किया गया था, जिसमें 12 जवान शहीद हो गए थे और दो फिदायीन आतंकवादी मारे गए थे। 

Created On :   10 Feb 2018 6:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story