केरल: सौर घोटाले में पूर्व सीएम ओमन चांडी दोषी करार

डिजिटल डेस्क, तिरुवनन्तपुरम। केरल में पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी सौर घोटाले में दोषी पाए गए हैं।न्यायिक आयोग ने उन्हें और उनके निजी कर्मियों को करोड़ों रुपए के सौर पैनल घोटाले में जिम्मेदार ठहराया है।इन सभी ने ग्राहकों से धोखाधड़ी में आरोपी सरिता एस नायर की मदद की थी। घोटाले की जांच करने वाले न्यायमूर्ति जी शिवराजन आयोग की चार खंडों में आई 1073 पन्नों की रिपोर्ट मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने गुरुवार को राज्य विधानसभा में पेश की।जून 2013 में खबरें आई थीं कि मुख्यमंत्री कार्यालय के तीन कर्मी घोटाले में शामिल थे। बता दें कि ये घोटाला सामने आने के बाद चांडी सरकार की खूब फजीहत हुई थी।उधर सरिता नायर पर आरोप है कि सोलर पैनल सॉल्यूशन मुहैया कराके उनके सहयोगी बीजू राधाकृष्णन ने कई लोगों के साथ कथित तौर पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की थी।
आयोग ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री ओमन चांडी और उनके निजी स्टाफ- टेनी जोप्पन, जे जैकब, अंगरक्षक सलीमराज तथा दिल्ली में उनके सहयोगी थॉमस कुरुविल्ला के माध्यम से टीम सोलर की आरोपी सरिता एस नायर और उनकी कंपनी को उनके ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने देने में मदद की गई थी। आयोग ने राज्य सरकार से यह सिफारिश भी की है कि भ्रष्टाचार के आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के प्रावधानों को लागू करने पर गंभीरता से विचार किया जाए। चांडी ने खबर सच पाए जाने पर सार्वजनिक जीवन छोड़ने की बात कही है। चांडी ने कहा कि एलडीएफ सरकार हमसे राजनीतिक बदला ले रही है।उन्होंने सवाल उठाते हुआ कहा कि मुझे बताया जाए कि ये ‘सोलर रिपोर्ट’ है या ‘सरिता रिपोर्ट’। उन्होंने आयोग पर भी सवाल उठाए और कहा कि आयोग ने नियमों का संज्ञान लिए बिना ही बहुत गलत तरीके से काम किया है।
आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक चांडी सरकार में मंत्री रहे अरयदान मोहम्मद ने भी टीम सोलर कंपनी की मदद की थी। रिपोर्ट में सरिता द्वारा 19 जुलाई 2013 को लिखे गए विवादास्पद पत्र का ब्योरा भी शामिल है जिसमें उन्होंने प्रदेश और केंद्र के मंत्रियों समेत कांग्रेस के दर्जन भर नेताओं और दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ यौन कदाचार तथा भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। सरिता ने पत्र में आरोप लगाया था कि उन्होंने सोलर परियोजनाएं स्थापित करने के लिए कई बार चांडी और उनके निजी सहयोगियों को 2.16 करोड़ रुपए का भुगतान किया था.
Created On :   10 Nov 2017 12:04 AM IST