राज्यसभा की कार्यवाही अपराह्न् 2 बजे तक स्थगित

Rajya Sabha proceedings adjourned till 2 pm
राज्यसभा की कार्यवाही अपराह्न् 2 बजे तक स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही अपराह्न् 2 बजे तक स्थगित
हाईलाइट
  • राज्यसभा की कार्यवाही अपराह्न् 2 बजे तक स्थगित

नई दिल्ली, 11 मार्च (आईएएनएस)। राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने बुधवार को फरवरी के अंतिम सप्ताह में दिल्ली हिंसा और केरल के दो टीवी चैनलों पर प्रतिबंध को लेकर हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही अपराह्न् दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के बिनॉय विश्वम और के.के. रागेश ने दो मलयाली समाचार चैनलों पर शुक्रवार को लगाए गए प्रतिबंध का मुद्दा उठाया, जिसका विपक्षी दलों ने भी समर्थन किया और इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की।

इससे पहले नायडू ने कहा कि दिल्ली में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा पर चर्चा गुरुवार सुबह कराई जाएगी।

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने उत्तर पूर्व दिल्ली में हिंसा कवरेज को लेकर शुक्रवार शाम 7.30 बजे से 48 घंटों के लिए दो मलयाली समाचार चैनलों पर प्रतिबंध लगाते हुए उनका प्रसारण निलंबित कर दिया था।

मंत्रालय ने कहा था कि स्थिति अत्यधिक अस्थिर है ऐसे में एशियानेट न्यूज और मीडियावन की रिपोर्ट देश में सांप्रदायिक वैमनस्य को बढ़ा सकती हैं। हालांकि, 24 घंटे बाद प्रतिबंध हटा लिया गया था।

Created On :   11 March 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story