पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए जाने वाले रामनाथ गोयनका अवार्ड की घोषणा, ये है पूरी लिस्ट

Ramnath Goenka Awards Excellence in journalism Full list of winners
पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए जाने वाले रामनाथ गोयनका अवार्ड की घोषणा, ये है पूरी लिस्ट
पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए जाने वाले रामनाथ गोयनका अवार्ड की घोषणा, ये है पूरी लिस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिए जाने वाले रामनाथ गोयनका अवार्ड की घोषणा बुधवार (20 दिसंबर) को उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू के मौजूदगी में की गई। 

बता दें कि रामनाथ रामनाथ की यह 12वीं बरसी थी। इस साल 27 पत्रकारों को यह अवॉर्ड दिया गया है। जूरी ने 2016 के लिए आई लगभग 800 प्रविष्टियों में से विजेताओं का चुनाव किया। जूरी के तौर पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बीएम श्रीकृष्ण, एचडीएफसी लिमिटेड के अध्यक्ष दीपक पारेख, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी और वरिष्ठ पत्रकार पामेला फिलिपोसे जैसे सुप्रसिद्ध लोग सदस्य हैं। 

रामनाथ गोयनका उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार की स्थापना एक्सप्रेस समूह ने अपने संस्थापक रामनाथ गोयनका के जन्मशताब्दी वर्ष पर हुए समारोहों के दौरान 2006 में की थी। इस पुरस्कार का मकसद पत्रकारिता में उत्कृष्टता, साहस और प्रतिबद्धता की पहचान करना और पूरे देश के पत्रकारों के असाधारण योगदान को सबके सामने लाना है। अवार्ड के रूप में विजेताओं को एक लाख रुपया और एक ट्रॉफी भेंट की जाती है। इस समारोह का आयोजन दिल्ली में किया गया था जहां उपराष्ट्रपति वैंकया नायडू ने विजेताओं को अवार्ड दिया। 

ये है विनर्स की लिस्ट

प्रिंट के लिए

  • अभिषेक साहा, (हिंदुस्तान टाइम्स) जम्मू कश्मीर और नार्थईस्ट में रिपोर्टिंग के लिए
  • राहुल कोटियाल (हिंदी) Satyagrah.scroll.in
  • रेशमा संजीव (रीजनल लैंग्वेज) शिवादेकर लोकसत्ता
  • जिम्मी फिलिप, दीपिका डेली, एनवायर्नमेंटल रिपोर्टिंग
  • एस.वी राजेश. मल्यालाला मनोरमा
  • उत्कर्ष आनंद, बिजनेस और इकॉनोमिक जर्नलिज्म
  • मुजामिल जलील, इंडियन एक्सप्रेस (पॉलिटिकल रिपोर्टिंग)
  • कासिर मोहम्मद अली, आउटलुक (स्पोर्ट्स जर्नलिज्म)
  • शुभाजित रॉय, इंडियन एक्सप्रेस (स्पॉट रिपोर्टिंग)
  • ऋतू सरीन, पी.वी ल्येर, जय मजमूदार, इंडियन एक्सप्रेस (इनवेस्टिगेटिव रिपोर्टिंग)
  • संगीता बरुआ फीचर राइटिंग (द वायर)
  • एलेन बैरी, फॉरेन कोरेस्पोंडेंट कवरिंग इंडिया (न्यू यॉर्क टाइम्स)
  • तमल बंधोपाध्य (मिंट)
  • चैतन्य मार्पक्वर (हिंदुस्तान टाइम्स) सिविक जर्नलिज्म
  • वसीम अंद्राबी (हिंदुस्तान टाइम्स) फोटो जर्नलिज्म


ब्रॉडकास्ट

  • मौमिता सेन, इंडिया टुडे (जम्मू कश्मीर और नार्थईस्ट में रिपोर्टिंग के लिए)
  • रवीश कुमार, NDTV India
  • दिनेश अकुला, (रीजनल लैंग्वेज) TV5 News
  • मनोज्ञ लोइवल,  TV today
  • हर्षदा सावंत, CNBC Awaaz
  • आशीष सिंह, News X
  • बिपाशा मुख़र्जी, TV Today
  • आशीष सिन्हा, India News
  • श्रीनिवासन जैन, NDTV 24×7

Created On :   20 Dec 2017 9:51 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story