200 सांसद खर्च नहीं कर पाएं सांसद विकास निधि के 12000 करोड़ रूपए

Report : 200 MPs did not spend the fund on the development work
200 सांसद खर्च नहीं कर पाएं सांसद विकास निधि के 12000 करोड़ रूपए
200 सांसद खर्च नहीं कर पाएं सांसद विकास निधि के 12000 करोड़ रूपए
हाईलाइट
  • 200 सांसद खर्च नहीं कर पाएं सांसद विकास निधि के 12 हजार करोड़ रूपए।
  • सरकार की रिपोर्ट की माने तो सांसद विकास निधि की कुल 292 किस्तें अटकी हैं।
  • सांसद निधि को लेकर केन्द्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने ली सांसदों की बैठक।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्र सरकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के 200 सांसद विकास के लिए 12 हजार करोड़ खर्च नहीं कर पाए हैं। सांसद निधि को लेकर केन्द्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने एक समीक्षा बैठक ली है। जिसमें सभी सांसदों से पूछा गया है वे अभी तक अपनी सांसद निधि खर्च क्यों नहीं कर पा रहे है। रिपोर्ट के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष में अभी तक लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों ने अपनी सांसद विकास निधि का लगभग 5000 करोड़ रुपये खर्च नहीं किया है। वहीं 200 से ज़्यादा सांसदों को सांसद विकास निधि की लगभग 7000 करोड़ से ज़्यादा राशि की अगली किस्त जारी ही नहीं हुई। 

 

सरकार की रिपोर्ट की माने तो सांसद विकास निधि की कुल 292 किस्तें अटकी है। जिसकी कुल रकम 7 हजार 300 करोड़ रूपए है। देखा जाए तो अब तक विकास निधि से 12 हजार करोड़ रूपये खर्च नहीं किए गए है।  रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्येक सांसद के सांसद विकास निधि की एक किश्त 2.5 करोड़ रुपये की होती है। मंत्रालय द्वारा सांसदों के सांसद विकास निधि की किस्तों को रोकने के पीछे सबसे बड़ा कारण उसका लेखा-जोखा न देना है। ज्यादातर सांसदों ने अभी तक ये सर्टिफिकेट जमा नहीं किए हैं या फिर अभी तक उनके सर्टिफिकेट नोडल एजेन्सी को या ज़िलाअधिकारी तक पहुंचा नहीं है। ऐसी स्थिति में सांसदीय क्षेत्रों में विकास हो पाना मुश्किल है। 

Created On :   30 Aug 2018 2:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story