भारत के खिलाफ केमिकल वॉर की तैयारी: रिपोर्ट

report claimed pakistan isi chief met terrorist and discuss possibility of chemical warfar on loc
भारत के खिलाफ केमिकल वॉर की तैयारी: रिपोर्ट
भारत के खिलाफ केमिकल वॉर की तैयारी: रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक भारतीय समाचार चैनल ने दावा किया है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल और पाकिस्तानी सेना के प्रतिनिधि ने पिछले महीने आतंकवादियों से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में जैविक युद्ध के बारे में चर्चा हुई थी। आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल नवीद मुख्तार ने नौ अक्टूबर को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के बाग़ जिले में ये मुलाकात की थी। टीवी चैनल ने खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि नवीद मुख्तार से मिलने वालों में हिज्बुल मुजाहिद्दीन और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शामिल थे। इस बैठक में आईएसआई के तीन और अफसर शामिल थे।

बैठक में हिज्बुल का आतंकी जुड्डा खान और जैश का खतरनाक आतंकवादी जावेद अख्तर भी थे। जबकि पाकिस्तानी सेना की ओर से कैप्टन मंसूर अली ने हिस्सा लिया।

चैनल के दावे के अनुसार आईएसआई प्रमुख ने आतंकवादियों से कहा कि ठंड बढ़ने से पहले ही उन्हें जम्मू-कश्मीर में अपनी स्थिति मजबूत करनी है, क्योंकि ठंड में बर्फबारी के कारण जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ मुश्किल हो जाती है। इसके लिए उन्हें सभी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। चैनल का दावा है कि भारतीय खुफिया एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि आईएसआई चीफ ने आतंकवादियों को पैसे देने का काम बैठक में शामिल पाकिस्तानी सेना के अफसर को दिया।

आईएसआई प्रमुख ने कश्मीर में निष्क्रिय आतंकवादियों को भी सक्रिय हो जाने का आदेश दिया। साथ ही आतंकवादियों को ठंड और बर्फबारी से पहले ही भारत में घुसपैठियों को घुसा देने की बात कही है।

खुफिया रिपोर्ट के हवाले से चैनल ने दावा किया है कि पाकिस्तानी सेना के 20 अफसर चीन में रासायनिक युद्ध की ट्रेनिंग ले रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस बैठक में आईएसआई प्रमुख ने रासायनिक युद्ध के लिए चीन में ट्रेनिंग ले रहे पाकिस्तानी अफसरों को भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर तैनात करने पर बातचीत की।

Created On :   2 Nov 2017 7:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story