Republic day 2018 के कार्यक्रम में शामिल होंगे 10 ASEAN देशों के नेता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय गणतंत्र दिवस (Republic day) 2018 के कार्यक्रम में ASEAN (एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशियन नेशन्स) देशों के 10 नेता बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। बता दें कि फिलीपींस की राजधानी मनीला में पिछले दिनों हुए ASEAN में पीएम मोदी ने सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भारत के गणतंत्र दिवस में शामिल होने का न्योता दिया था। जिसके बाद सभी देशों ने इसमें शामिल होने के लिए रजामंदी भी दे दी है।
गौरतलब है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस 2018 के कार्यक्रम में 10 देशों के राष्ट्राध्यक्ष के कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। मोदी सरकार ने दक्षिण एशियाई देशों के साथ अपने रिश्ते और अधिक मजबूत करने के लिए इन नेताओं को बतौर मुख्य अतिथि बुलाने का फैसला है। इतना ही नहीं एशियान देशों के कलाकार गणतंत्र दिवस समारोह से पहल होने वाले रामायण फेस्टिवल में भी हिस्सा लेंगे।
इन 10 देशों के नेता होंगे चीफ गेस्ट
ब्रुनई, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम,फिलीपींस, कंबोडिया और म्यांमार देशों के नेता बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे। बता दें गणतंत्र दिवस के मौके पर आसियान के गठन की 50वीं सालगिरह भी पूरी हो रही है। 2018 में गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत की राजधानी दिल्ली में इस ऐतिहासिक मौके पर सभी नेता शामिल होंगे।
दिल्ली में बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था
ऐसा पहली बार ही है जब 10 देशों के नेता भारत के गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस व खुफिया विभाग की चुनौती बढ़ गई है। खुफिया विभाग व दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा की व्यवस्था के लिए तैयारियां शुरू कर दीं हैं। दिल्ली पुलिस के नाइट जीओ को आदेश दिए गए हैं कि वह रात में सुरक्षा व्यवस्था की चेकिंग करेंगे। राजपथ पर क्यूआरटी व पिकेट लगाकर चेकिंग शुरू कर दी है।
Created On :   13 Dec 2017 6:14 PM IST