उप्र मदरसा बोर्ड का परिणाम घोषित, 81.99 फीसद छात्र-छात्राएं पास

Results of UP Madrasa Board declared, 81.99 percent pass
उप्र मदरसा बोर्ड का परिणाम घोषित, 81.99 फीसद छात्र-छात्राएं पास
उप्र मदरसा बोर्ड का परिणाम घोषित, 81.99 फीसद छात्र-छात्राएं पास
हाईलाइट
  • उप्र मदरसा बोर्ड का परिणाम घोषित
  • 81.99 फीसद छात्र-छात्राएं पास

लखनऊ, 1 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षा 2020 का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया गया। मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षा में 1,82,259 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। इसमें से 1,15,650 परीक्षार्थी पास हुए हैं। इस बार बोर्ड परीक्षा में 81.99 फीसद छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने बताया कि 10 मेधावी छात्र-छात्राओं को एक-एक लाख रुपये, टैबलेट और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। पहले परिणाम 30 जून को घोषित होना था, लेकिन इसे एक दिन आगे बढ़ा दिया गया। परीक्षार्थी अपना परिणाम मदरसा बोर्ड की वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि जो 10 बच्चे इस परीक्षा में टॉपर घोषित हुए हैं। उनको लैपटॉप और एक लाख की नगद धनराशि मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। भारत के हर मुस्लिम समाज के बच्चे के हाथ में एक हाथ में कुरान हो और एक हाथ में लैपटॉप, इस मंशा के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी काम कर रहे हैं।

ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने सेकेंडरी (मुंसी/मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम), कालिम और फाजिल की वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षाएं 25 फरवरी से पांच मार्च तक प्रदेश के 552 केंद्रों में करवाई थीं। मदरसा बोर्ड परीक्षा में कुल एक लाख 82 हजार 259 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें 97 हजार 348 छात्र और 84 हजार 911 छात्राएं थीं। परीक्षार्थियों में कुल एक लाख 28 हजार छात्र-छात्राएं संस्थागत और 44 हजार 57 छात्र-छात्राएं व्यक्तिगत थे।

बोर्ड परीक्षा में उपस्थित एक लाख 41 हजार 52 परीक्षार्थियों में से एक लाख 15 हजार 650 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में बालकों की संख्या 60,175 और बालिकाओं की संख्या 55457 है।

Created On :   1 July 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story