सेवानिवृत्त बांग्लादेशी अधिकारी की मौत एक अप्रत्याशित घटना : अधिकारी

Retired Bangladeshi officers death is a force majeure: officer
सेवानिवृत्त बांग्लादेशी अधिकारी की मौत एक अप्रत्याशित घटना : अधिकारी
सेवानिवृत्त बांग्लादेशी अधिकारी की मौत एक अप्रत्याशित घटना : अधिकारी

ढाका, 6 अगस्त (आईएएनएस)। बांग्लादेश के सैन्य प्रमुख जनरल अजीज अहमद और पुलिस प्रमुख बेनजीर अहमद ने बुधवार को कहा कि सैन्य अधिकारी सिन्हा मोहम्मद राशिद खान का मारा जाना एक अप्रत्याशित घटना थी।

दोनों प्रमुखों ने कोक्स बाजार में एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस किया। उन्होंने कहा कि इस घटना से सेना और पुलिस के बीच संबंध में खराब नहीं होने चाहिए।

अजीज अहमद ने कहा, प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मारे गए पूर्व सैन्य प्रमुख की मां से बातचीत की है, जिन्हें तकनाफ में मरीन ड्राइव के पास बीते सप्ताह कथित रूप से गोली मार दी गई थी। उन्होंने पूर्व सैन्य प्रमुख की मां को न्याय का भरोसा दिया है।

घटना के तुरंत बाद, गृह मंत्रालय द्वारा रविवार को एक समिति गठित की गई थी।

अजीज ने कहा, सेना और पुलिस के बीच जांच टीम में आपसी विश्वास है।

बांग्लादेश सैन्य प्रमुख ने लोगों से ऐसा कोई भी काम नहीं करने के लिए कहा, जिससे बलों के बीच रिश्ते खराब हो। उन्होंने कहा, हम एकसाथ होकर कहना चाहते हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं होगा, जिससे दोनों बलों के बीच खटास पैदा हो।

उन्होंने कहा कि खान की मौत से सेना और पुलिस के बीच संबंधों में कोई भी नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए, जो कि आपसी सम्मान और विश्वास पर टिका है।

पुलिस प्रमुख बेनजीर अहमद ने कहा कि जांच समिति को घटना की जांच पारदर्शिता के साथ करनी चाहिए और जांच के आधार पर कार्रवाई करनी चाहिए।

सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी सिन्हा मोहम्मद रााशिद खान(36) की 31 जुलाई की रात को कोक्स बाजार के तकनाफ उपजिला के मरीन ड्राइव चेक-पोस्ट के समीप पुलिस फायरिंग में मौत हो गई थी।

Created On :   6 Aug 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story