लापरवाही पर नपे सहायक राजस्व निरीक्षक

Revenue inspector Suspended on negligence
लापरवाही पर नपे सहायक राजस्व निरीक्षक
लापरवाही पर नपे सहायक राजस्व निरीक्षक

डिजिटल डेस्क,उमरिया। चंदिया नगर पंचायत में कार्यरत सहायक राजस्व निरीक्षक को काम में लापरवाही बरतना महंगा पड़ गया। सीएमओ ने कार्य में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया गया है। वर्तमान में वे कार्यालय के एकाउंट पद पर कार्य कर रहे थे।

गौरतलब है कि सहायक राजस्व निरीक्षक विनोद चतुर्वेदी लंबे वक्त से चंदिया में पदस्थ हैं। विनोद पर आरोप था कि वे पिछले कई माह से संपत्ति कर, जल कर, समेकित कर रिकार्ड का उचित संधारण नहीं कर रहे थे। इसके अलावा नगरीय क्षेत्र में लोक अदालत के दौरान उनकी लापरवाही पाई गई। पिछले कई सालों से सर्वे कार्य में लापरवाही उजागर हो चुकी है। इस संबंध में सीएमओ ने चतुर्वेदी को कारण बताओ नोटिस जारी किया। कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।

Created On :   24 July 2017 1:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story