RJD सांसद बोले- नीतीश कुमार भी दूध के धुले नहीं

RJD MP Comment on Nitish Kumar
RJD सांसद बोले- नीतीश कुमार भी दूध के धुले नहीं
RJD सांसद बोले- नीतीश कुमार भी दूध के धुले नहीं

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार महागठबंधन लगभग टूट की कगार पर पहुंच गया है। कांग्रेस की तमाम कोशिशों के बावजूद जदयू और राजद में सुलह होती नहीं दिखाई दे रही है। दोनों दलों के नेताओं के बयान इस खाई को और अधिक बढ़ाने में लगे हुए हैं। ताजे मामले में राजद सांसद तस्लीमुद्दीन ने सीधे बिहार सीएम नीतीश कुमार पर कीचड़ उछाला है। सांसद को एक टीवी चैनल पर कहते हुए देखा गया कि नीतीश कुमार भी दूध के धुले नहीं हैं। वे रात में भाजपा के साथ जाते हैं और दिन में राजद के साथ।

राजद के ही एक अन्य वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने जदयू के भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टालरेंस के दावे पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर मौजूद है, लेकिन जदयू का ध्यान उधर नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के प्रमुख होने के नाते नीतीश की जिम्मेदारी है कि वे इसके सभी वरिष्ठ नेताओं से बातचीत कर महागठबंधन को अटूट रखे।

राजद नेताओं की बयानबाजी पर जदयू का जवाब
जदयू प्रवक्ता सुनील सिंह ने राजद नेताओं की बयानबाजी पर कहा कि हम राजद नेतृत्व से इस तरह की बयानबाजी को रोकने का आग्रह करते हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन (जदयू-राजद-कांग्रेस) को अटूट बनाए रखना तीनों घटक दलों की जिम्मेदारी है, अकेले जदयू की नहीं।

नीतीश दिल्ली के लिए रवाना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी। हालांकि इस बैठक का कोई नतीजा अब तक सामने नहीं आया है। इसी बीच नीतीश सोमवार शाम नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं।

विधानमंडल सत्र में बीजेपी उठाएगी मुद्दा
विपक्षी पार्टी भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि वह तेजस्वी यादव के मुद्दे को लेकर आगामी 28 जुलाई से शुरू होने वाले विधानमंडल सत्र को नहीं चलने देगी। सुशील मोदी ने आगे कहा कि अगर महागठबंधन भ्रष्टाचार से समझौता करता है तो उसकी दुर्गति वही होगी जो कि मनमोहन सिंह के कार्यकाल में यूपीए दो की हुई थी।

Created On :   24 July 2017 10:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story