अगले हफ्ते विपक्षी गठबंधन में शामिल होगी रालोसपा, कुशवाहा से मिले पटेल
- कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की है।
- रालोसपा विपक्षी गठबंधन में हो सकती है शामिल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजग से नाता तोड़ चुकी रालोसपा अगले सप्ताह विपक्षी गठबंधन में शामिल होने का एलान कर सकती है। इस संदर्भ में शनिवार को कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल ने रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में पटेल ने कुशवाहा को विपक्षी गठबंधन में आने का न्यौता दिया और आश्वस्त किया है कि यहां उन्हें पूरा सम्मान मिलेगा। बैठक में सम्भावित सीट बंटवारे पर भी बातचीत हुई। सूत्र बताते हैं कि अगले हफ्ते उपेंद्र कुशवाहा की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से निर्णायक मुलाकात होगी।
विपक्षी गठबंधन में शामिल होगी रालोसपा
इस मुलाकात के बाद कुशवाहा महागठबंधन में आने की घोषणा करेंगे। रालोसपा के महासचिव व प्रवक्ता माधव आनंद ने अहमद-उपेंद्र मुलाकात की पुष्टि करते हुए कहा कि अगले हफ्ते सारी तस्वीर साफ हो जाएगी। सूत्र बताते हैं कि रालोसपा ने बिहार में लोकसभा की 6 सीटें मांगी है। बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा ने पांच दिन पहले ही केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देते हुए राजग से अलग होने की घोषणा की है।
Created On :   16 Dec 2018 2:51 PM IST