सड़क निर्माण हमारा उद्देश्य, उसका मेंटेंनेंस हमारा लक्ष्य : नीतीश
पटना, 20 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां गुरुवार को कहा कि सड़कों का बेहतर निर्माण करना ही हमारा उद्देश्य नहीं है बल्कि उनका मेंटेंनेंस (रखरखाव) भी उनकी सरकार का लक्ष्य है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों के मेंटेनेंस के लिए नई अनुरक्षण नीति बनाई गई है। नई अनुरक्षण नीति को लोक शिकायत निवारण कानून के दायरे में लाया गया, जिससे लोगों की शिकायतों पर सड़कों के उचित रख-रखाव के लिए त्वरित कार्रवाई हो सके और इसके लिए जवाबदेह लोगों पर कार्रवाई की जा सके।
मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण कार्य विभाग की 15192.88 करोड़ रुपये की लागत की 14,405 योजनाओं का शिलान्यास, कायार्रंभ एवं उद्घाटन करने के बाद कहा कि राज्य की प्रगति में ग्रामीण सड़कों की महत्वपूर्ण भूमिका है। सड़कों का सिर्फ बेहतर निर्माण करना ही हमारा उद्देश्य नहीं है बल्कि उसका मेंटेनेंस भी हमारा लक्ष्य है।
उन्होंने कहा, वर्ष 2006 से पहले सिर्फ 835 किलोमटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण हुआ था। जब से काम करने का मौका मिला राज्य में सभी क्षेत्रों में विकास के कार्य किए गए। बेहतर नीति निर्माण के साथ-साथ उसका उचित कार्यान्वयन भी किया गया। सरकार में आने के बाद विभागों का पुनर्गठन किया गया। ग्रामीण कार्य विभाग का सृजन किया गया। ग्रामीण सड़कों के निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग के माध्यम से किये जाने लगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2962 करोड़ रुपये की लागत से 6795 किलोमीटर लंबाई के 2815 पथों को जोड़ा गया, जिससे 5,394 बसावट भी जुड़े।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत 9,173 करोड़ रुपये की लागत से 33,399 किलोमीटर लंबाई के 11,890 पथों को जोड़ा गया, जिससे 40 हजार 637 बसावट जुड़े।
उन्होंने कहा कि सात निश्चय योजना अन्तर्गत हर घर तक पक्की गली-नाली का निर्माण और हर घर तक नल का जल योजना का काम लगभग पूर्ण हो चुका है। टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत 4,400 के करीब टोलों को पक्की सड़क से जोड़ने के लिये चिन्हित किया गया था जिनमें से अधिकांश टोले जुड़ गए हैं।
नीतीश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना तथा नई अनुरक्षण नीति के तहत 1992 करोड़ रुपये की 1,985 किलोमीटर सड़कों का एवं 36 पुलों का उद्घाटन किया गया तथा 15 हजार 192 करोड़ रुपये की 14,240 किलोमीटर सड़कों एवं 165 पुलों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा पुलों-पथों के निर्माण से संबंधित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई।
कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार सहित उद्घाटन स्थलों से ग्रामीण जनता जुड़ी हुई थी।
एमएनपी/जेएनएस
Created On :   20 Aug 2020 11:31 PM IST