आने वाले समय में रोबोट करेंगे पत्रकारों वाला काम

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:18 AM IST
आने वाले समय में रोबोट करेंगे पत्रकारों वाला काम
डिजटल डेस्क,नई दिल्ली. अक्सर आपने हॉलीवुड फिल्मों में रोबोट के अजीबों-गरीब कारनामे देखें होंगे। रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट' में भी चिट्टी नाम के रोबोट को आपने ऐसे काम करते देखा होगा, जिसे आम आदमी कर ही नहीं सकता। अब अगर आपसे कहा जाए कि भविष्य में ऐसे रोबोट आने वाले हैं, जो एक महीने में 30 हजार न्यूज स्टोरी लिखेंगे। चौंक गए ना आप भी, लेकिन ये सच है।
कैसे तैयार होंगे ये रोबोट
ब्रिटेन की न्यूज एजेंसी प्रेस एसोसिएशन और डेटा बेस्ड न्यूज स्टार्टअप अर्ब्स मीडिया मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी कर रहे हैं, जो रोबोट रिपोर्टर्स तैयार करेंगे। प्रेस एसोसिएशन ने दावा किया है कि ये प्रोग्राम छोटे-छोटे ब्लॉगर्स से लेकर बड़ी-बड़ी न्यूज एजेंसी के लिए फायदेमंद साबित होंगे। क्योंकि ये रोबोट रिपोर्टर्स एक महीने में 30 हजार से ज्यादा न्यूज स्टोरी लिखने में सक्षम होंगे। इन रोबोट्स को तैयार करने के लिए जर्नलिस्ट की हेल्प भी ली जाएगी, जो इनकी क्वालिटी को टेस्ट करेंगे।
गूगल ने भी किया है इन्वेस्ट
सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल भी रोबोटिक्स वर्ल्ड के इस नए इन्वेंशन पर काम करने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में गूगल ने ब्रिटेन की नेशनल न्यूज एजेंसी, प्रेस एसोसिएशन में रोबोट रिपोर्टर्स के लिए 1 मिलियन डॉलर का इन्वेस्ट किया है।
इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने भी ऑटोमेटेड वीडियो बनाने वाली कंपनी Wibbitz के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके तहत रॉयटर्स के टेक्स्ट और ग्राफिक्स का इस्तेमाल डिजिटल विडियो पैकेज बनाने में किया जाएगा।
Created On :   9 July 2017 11:33 AM IST
Next Story