RPF कांस्टेबल की मुस्तैदी से कायल हुए पीयूष गोयल, कहा-रेलवे परिवार के काम पर गर्व है
- प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर आरपीएफ के जवान राजकमल की मुस्तैदी से एक महिला यात्री की जान बच गई।
- मंगलवार को मुंबई के कंजूमार्ग रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया।
- मंत्री पियुष गोयल ने कहा
- मुझे हमारे रेलवे परिवार पर बहुत गर्व है जो हमारे यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए नॉन स्टॉप पर काम कर रहा है।
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के कंजूमार्ग रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल बुधवार को कंजूमार्ग रेलवे स्टेशन पर रेलवे के एक सुरक्षाकर्मी की मुस्तैदी और फुर्ती की वजह से एक रेल यात्री की जान बच गई। यह घटना मंगलवार दोपहर 3 बजे है। जिस आरपीएफ के जवान ने महिला की जान बचाई उसका नाम राजकमल है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस वीडियो को देखकर वित्त, रेलवे और कोयला के मंत्री पीयूष गोयल ने जवान की मुस्तैदी की तारीफ की। उन्होंने इस घटना का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, आरपीएफ कांस्टेबल राज कमल यादव के वीर प्रयास ने मुंबई के पास कनजमर्ग स्टेशन में ट्रेन के नीचे आने से उसे एक महिला के जीवन को बचाया। मुझे हमारे रेलवे परिवार पर बहुत गर्व है जो हमारे यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए नॉन स्टॉप पर काम कर रहा है।
Heroic attempt by RPF constable Raj Kamal Yadav who saved the life of a woman by pulling her from getting under the train at Kanujmarg Station near Mumbai. I am very proud of our Railway family which is working non stop to ensure the safety and convenience of our passengers. pic.twitter.com/BBY0FrVW5p
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) July 25, 2018
सीसीटीवी फूटेज में कैद हुई घटना
यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर 2 की है। यहां एक लोकल ट्रेन से उतरते वक्त एक महिला हादसे का शिकार होती है। यह महिला ट्रेन से उतरने की कोशिश करती है लेकिन इसी दौरान ट्रेन की रफ्तार बढ़ने लगी और ट्रेन से उतरने की मशक्त में महिला की साड़ी ट्रेन के गेट में फंस जाती है जिसके कारण वो प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ती है। इसी बीच प्लेटफॉर्म पर खड़े एक आरपीएफ के जवान की नजर उस महिला पर पड़ी और उसने बड़ी ही फुर्ती के साथ इस यात्री को गिरने से बचा लिया।
इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमे दिखाई दे रहा है कि आरपीएफ का जवान दौड़ते हुए महिला को ट्रैक पर गिरने से बचाता है, किसी तरह से वह महिला का हाथ पकड़ने में सफल होता है, जब वह ट्रेन के साथ घसीटती हुई चली जा रही थी। इस दौरान जवान खुद भी प्लेटफॉर्म पर गिर जाता है। इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर खड़े अन्य यात्री महिला को अपने और खींच लेते है। इस तरह जवान के जबरदस्त प्रयास की वजह से महिला की जान बच जाती है।
#WATCH: Railway Protection Force jawan saves a woman from being pulled under a running local train at Kanjumarg railway station in #Mumbai. pic.twitter.com/qQrvwTIpaA
— ANI (@ANI) July 24, 2018
आरपीएफ के अधिकारियों ने महिला की पहचान कर ली है। महिला का नाम पूनम है, आरपीएफ के अधिकारियों के मुताबिक महिला चिल्लाने की आवाज सुनकर आरपीएफ का कॉस्टेबल महिला को बचाने के लिए पहुंचा और वहां मौजूद लोगों ने भी उसकी मदद की।
Created On :   26 July 2018 12:07 PM IST