- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- RPF constable saved life a women, Minister piyush said, proudnon of railway family working
दैनिक भास्कर हिंदी: RPF कांस्टेबल की मुस्तैदी से कायल हुए पीयूष गोयल, कहा-रेलवे परिवार के काम पर गर्व है
हाईलाइट
- मंगलवार को मुंबई के कंजूमार्ग रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया।
- प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर आरपीएफ के जवान राजकमल की मुस्तैदी से एक महिला यात्री की जान बच गई।
- मंत्री पियुष गोयल ने कहा, मुझे हमारे रेलवे परिवार पर बहुत गर्व है जो हमारे यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए नॉन स्टॉप पर काम कर रहा है।
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई के कंजूमार्ग रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल बुधवार को कंजूमार्ग रेलवे स्टेशन पर रेलवे के एक सुरक्षाकर्मी की मुस्तैदी और फुर्ती की वजह से एक रेल यात्री की जान बच गई। यह घटना मंगलवार दोपहर 3 बजे है। जिस आरपीएफ के जवान ने महिला की जान बचाई उसका नाम राजकमल है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस वीडियो को देखकर वित्त, रेलवे और कोयला के मंत्री पीयूष गोयल ने जवान की मुस्तैदी की तारीफ की। उन्होंने इस घटना का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, आरपीएफ कांस्टेबल राज कमल यादव के वीर प्रयास ने मुंबई के पास कनजमर्ग स्टेशन में ट्रेन के नीचे आने से उसे एक महिला के जीवन को बचाया। मुझे हमारे रेलवे परिवार पर बहुत गर्व है जो हमारे यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए नॉन स्टॉप पर काम कर रहा है।
Heroic attempt by RPF constable Raj Kamal Yadav who saved the life of a woman by pulling her from getting under the train at Kanujmarg Station near Mumbai. I am very proud of our Railway family which is working non stop to ensure the safety and convenience of our passengers. pic.twitter.com/BBY0FrVW5p
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) July 25, 2018
सीसीटीवी फूटेज में कैद हुई घटना
यह घटना प्लेटफॉर्म नंबर 2 की है। यहां एक लोकल ट्रेन से उतरते वक्त एक महिला हादसे का शिकार होती है। यह महिला ट्रेन से उतरने की कोशिश करती है लेकिन इसी दौरान ट्रेन की रफ्तार बढ़ने लगी और ट्रेन से उतरने की मशक्त में महिला की साड़ी ट्रेन के गेट में फंस जाती है जिसके कारण वो प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ती है। इसी बीच प्लेटफॉर्म पर खड़े एक आरपीएफ के जवान की नजर उस महिला पर पड़ी और उसने बड़ी ही फुर्ती के साथ इस यात्री को गिरने से बचा लिया।
इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमे दिखाई दे रहा है कि आरपीएफ का जवान दौड़ते हुए महिला को ट्रैक पर गिरने से बचाता है, किसी तरह से वह महिला का हाथ पकड़ने में सफल होता है, जब वह ट्रेन के साथ घसीटती हुई चली जा रही थी। इस दौरान जवान खुद भी प्लेटफॉर्म पर गिर जाता है। इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर खड़े अन्य यात्री महिला को अपने और खींच लेते है। इस तरह जवान के जबरदस्त प्रयास की वजह से महिला की जान बच जाती है।
#WATCH: Railway Protection Force jawan saves a woman from being pulled under a running local train at Kanjumarg railway station in #Mumbai. pic.twitter.com/qQrvwTIpaA
— ANI (@ANI) July 24, 2018
आरपीएफ के अधिकारियों ने महिला की पहचान कर ली है। महिला का नाम पूनम है, आरपीएफ के अधिकारियों के मुताबिक महिला चिल्लाने की आवाज सुनकर आरपीएफ का कॉस्टेबल महिला को बचाने के लिए पहुंचा और वहां मौजूद लोगों ने भी उसकी मदद की।
क्लोजिंग बेल: तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 16300 के पार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (27 मई 2022, शुक्रवार) तेजी के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 632 अंक यानी कि 1.17 फीसदी की बढ़त के साथ 54,885 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 182.83 अंक यानी कि 1.13 फीसदी की तेजी के साथ 16352.45 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी ने 518.40 अंकों की बढ़त के साथ 35613.30 पर सत्र की समाप्ति दी। आयल गैस तथा मेटल में अतिरिक्त सभी क्षेत्र विशेष में तेजी रही, मिड कैप एवं स्माल कैप सूचकांक 1 प्रतिशत बढ़े। निफ्टी के शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल, एचडीएफसी लाइफ,टेक महिंद्रा, विप्रो, हीरो मोटर में सर्वाधिक तेजी रही जबकि ओएनजीसी ,एनटीपीसी, भारतीटेली, पावरग्रिड, टाटास्टील सबसे अधिक गिरे।
निफ्टी ने दैनिक आधार के चार्ट पर हैमर कैंडल स्टिक पैटर्न की पुष्टि की है जो तेजी के रुख के बने रहने का संकेत देता है। निफ्टी एसेंडिंग ट्राइंगल फॉर्मेशन में ट्रेडिंग कर रहा है, इसके ऊपरी बैंड को पार करने पर और भी तेजी देखी जा सकती है। इसके अतिरिक्त निफ्टी 15750-16410 के रेंज में भी घूम रहा है, अभी रेसिस्टेंट के निकट है, इसको पार करने पर नई खरीदारी आ सकती है।
निफ्टी ने 21 ऑवरली मूविंग एवरेज के ऊपर समाप्ति दी है, ये भी तेजी का संकेत है।मोमेन्टम संकेतक एमएसीडी एवं स्टॉकिस्टिक दैनिक चार्ट पर सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं तथा ओवेरसोल्ड क्षेत्र से एक वापसी की है, जो बजार में तेजी दर्शाता है।निफ्टी का शक्तिशाली सपोर्ट 15900 पर है, तेजी की स्थिति में 16410 पर निकट अवधि में अवरोध है।
बैंक निफ्टी का सपोर्ट 34800 तथा अवरोध 36000 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 442 अंक की बढ़त के साथ 54,695 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 138 अंक यानी कि 0.86 फीसदी उछाल के साथ 16,308 के स्तर पर खुला।
पलक कोठारी
शोध सहयोगी
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: रोहित वेमुला की मां को लालच देकर गलत बयान दिलाए गए : पीयूष गोयल
दैनिक भास्कर हिंदी: पीयूष गोयल ने पत्रकार को दिया एक दिन का रेलमंत्री बनने का ऑफर
दैनिक भास्कर हिंदी: जोधपुर: केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दिखाई हमसफर को हरी झंडी
दैनिक भास्कर हिंदी: हर गांव में बिजली के दावे पर बवाल, पीयूष गोयल ने ट्वीट कर पेश किए सबूत