संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक 28 अक्टूबर से, इन महत्वपूर्ण विषयों पर होगी चर्चा

RSS All India Executive Board meeting from October 28
संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक 28 अक्टूबर से, इन महत्वपूर्ण विषयों पर होगी चर्चा
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक 28 अक्टूबर से, इन महत्वपूर्ण विषयों पर होगी चर्चा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पांच राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की एक बड़ी और महत्वपूर्ण बैठक कर्नाटक के धारवाड़ में होने जा रही है। अगले वर्ष होने वाले विधान सभा चुनाव से पहले संघ द्वारा बुलाई गई इस अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में भारतीय जनता पार्टी सहित संघ के सभी संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी शामिल होंगे।

आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की यह 3 दिवसीय बैठक 28 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है जिसका समापन 30 अक्टूबर को होगा। कर्नाटक के धारवाड़ में होने जा रही इस बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के अलावा संघ के अखिल भारतीय, क्षेत्र और प्रांत के सभी अधिकारी शामिल होंगे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर ने आईएएनएस को बताया कि 28 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे इस 3 दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में पूरे देश से 350 के लगभग प्रतिनिधि शामिल होंगे।

सुनील अंबेकर ने इसे संघ की समीक्षा बैठक बताते हुए कहा कि अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की मार्च की बैठक में हम अपनी योजना बनाते हैं और 6 महीने बाद होने वाली अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की यह बैठक समीक्षा बैठक है।

आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर ने बताया कि कर्नाटक के धारवाड़ में 28, 29 और 30 अक्टूबर को होने जा रही इस महत्वपूर्ण बैठक में संगठन के विस्तार की योजना, कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण और आपस में अनुभवों को साझा करने जैसे मुद्दों पर ही चर्चा होगी।

हालांकि अगले साल होने जा रहे विधान सभा चुनाव से पहले संघ की इस दीवाली बैठक को तैयारियों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में देश के वर्तमान राजनीतिक हालात खासतौर से चुनावी राज्यों के राजनीतिक हालात को लेकर भी चर्चा हो सकती है और तैयारियों के लिहाज से भविष्य के कई कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी मुहर लगाई जा सकती है।

 

( आईएएनएस)

Created On :   22 Oct 2021 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story