बीजेपी महिला नेता का बयान- केरल में विरोधियों की आंख निकाल लेंगे

rss bjp workers murder in kerala bjp women genera secretary threatens
बीजेपी महिला नेता का बयान- केरल में विरोधियों की आंख निकाल लेंगे
बीजेपी महिला नेता का बयान- केरल में विरोधियों की आंख निकाल लेंगे

डिजिटल डेस्क। तिरुवनन्तपुरम। केरल में बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं की कथित राजनीतिक हत्याओं के खिलाफ पार्टी के बड़े नेताओं ने हाल ही में अपना केरल दौरा समाप्त किया है। पार्टी की ओर से निकाली जा रही "जनरक्षा यात्रा" में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शामिल हुए थे। केरल में जारी राजनीतिक हिंसा पर लोगों का ध्यान खींचने के लिए पार्टी ने यह यात्रा निकाली थी। 

इन कथित हत्याओं पर अब बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय का विवादास्पद बयान आया है। केरल में एक कार्यक्रम के दौरान सरोज पांडेय ने आरएसएस-बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या पर कहा कि "अब हमारे कार्यकर्ताओं को आंख दिखाई या उन पर हमला हुआ, तो घर में घुसकर आंख निकाल लेंगे।"  उन्होंने कहा, बीजेपी के देश भर में 11 करोड़ सदस्य हैं। अगर केरल में हमारी पार्टी के साथ गलत हुआ तो हमारी केंद सरकार केरल की सरकार को फौरन बर्खास्त कर देगी।

बीजेपी महासचिव सरोज पांडेय ने चेतावनी के लहजे में कहा कि सीपीएम सरकार को लोकतंत्र का मान रखते लोगों को सुरक्षा प्रदान करना चाहिए। हालांकि बाद में उन्होंने इस पर रफू करते हुए कहा कि मेरे बयान को सियासी तौर पर नहीं लेना चाहिए। 

सरोज पांडेय ने कहा कि मेरी लोकतंत्र में पूरी आस्था है। मुझे उम्मीद है कि आने वाला कल राजनीति के लिए सही होगा। केरल और पश्चिम बंगाल में राजनीतिक बदले की भावना कम होगी।

बीजेपी का मानना है कि केरल में उनकी पार्टी के बढ़ते प्रभाव के कारण वहां की वामपंथी सरकार बौखला गई है। पार्टी का दावा है कि अकेले केरल के मुख्यमंत्री के इलाके में हाल के दिनों में 84 संघ-बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है।

बात दें कि केरल का कन्नूर सूबे के मुख्यमंत्री पी विजयन का गृह जिला है। केरल एक ऐसा राज्य है जहां हिंदुत्व कभी भी मेनस्ट्रीम राजनीति का हिस्सा नहीं रहा। इसके बावजूद, बीजेपी यहां इस अजेंडे पर चलने को पूरी तरह तैयार है। इसी के तहत, पार्टी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को अपनी "जन रक्षा यात्रा" का हिस्सा बनाया।

Created On :   15 Oct 2017 7:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story