2019 चुनाव में RSS फिर संभालेगा मोर्चा, बीजेपी के लिए काम करेंगे 100 प्रचारक
- 2019 लोकसभा चुनावों में उतरेगा अपने प्रचारक
- भाजपा के लिए संघ करेगा प्रचार
- भाजपा को जीत दिलान में निभाएगा अहम भूमिका
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनावों लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मिशन 2019 में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सक्रिय भूमिका निभाने जा रहा है। संघ के 100 प्रचारक देश भर में पार्टी के प्रचार की कमान संभालने के लिए तैयार हैं और इसके लिए ये सभी बीजेपी में शामिल हुए हैं।
बीजेपी को देश भर में मिली सफलता के पीछे संघ का बड़ा हाथ रहा है। जमीनी स्तर पर संघ के प्रचारक बीजेपी के लिए काम करते रहे हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राजनीति में सक्रिय रूप से आने से पहले संघ के प्रचारक रह चुके हैं। 2014 के आम चुनावों में भाजपा को मिले भारी बहुमत में संघ प्रचारकों की भूमिका अहम साबित हुई थी। एक बार फिर कई मुद्दों पर घिरी बीजेपी सरकार को संघ प्रचारकों के काम से राहत मिलने की उम्मीद है। खासकर एकजुट होते विपक्ष से लोहा लेने के लिए बीजेपी को संघ की बड़ी जरूरत पड़ने वाली है।
सूत्रों के मुताबिक 2019 के लोकसभा चुनावों की रणनीति बनाने लिए हरियाणा के सुरजकंड में संघ और बीजेपी के बीच 14 से 17 जून तक बैठक हुई। बीजेपी से जुड़े सभी प्रचारक अभी तक देश के अलग-अलग राज्यों में बीजेपी के प्रदेश संगठनों से जुड़े हुए थे।
खबरों की मानें तो बीजेपी ने सुरकुंड की बैठक के बाद संघ के 100 प्रचारकों को पार्टी में शामिल करने का फैसला किया है। इस बैठक में संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी, सहसरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल और सुरेश सोनी शामिल हुए। वहीं, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, संगठन महासचिव रामलाल, सह संगठन महासचिव वी सतीश, सौदान सिंह, शिवकुमार और सुरेश कुमार भी बैठक में मौजूद रहे।
बैठक में 2019 लोकसभा चुनावों की प्लानिंग पर बनाते हुए पार्टी के संगठन मंत्रियों से पार्टी के सभी सांसदों की परफॉर्मेंस का पर रिपोर्टकार्ड बनाने को कहा गया है। इसी रिपोर्ट्स के आधार पर ये फैसला लिया जाएगा कि मौजूदा सांसदों को 2019 में टिकट दिया जाए या नहीं।
सुरजकुंड की बैठक के दौरान ही संघ और बीजेपी के नेताओं को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर भोजन के लिए आमंत्रित किया था। इस डिनर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के संगठन मंत्री रामलाल समेत कई नेता मौजूद रहे। इसके अलावा भी आरएसएस के कई प्रचारक भी इस भोज में पहुंचे थे।
Created On :   19 Jun 2018 8:04 AM IST