पाकिस्तान सुपर लीग में भारतीयों की भागीदारी पर हंगामा

Ruckus over participation of Indians in Pakistan Super League
पाकिस्तान सुपर लीग में भारतीयों की भागीदारी पर हंगामा
पाकिस्तान सुपर लीग में भारतीयों की भागीदारी पर हंगामा
हाईलाइट
  • पाकिस्तान सुपर लीग में भारतीयों की भागीदारी पर हंगामा

इस्लामाबाद, 23 फरवरी (आईएएनएस)। टी-20 प्रारूप में खेले जाने वाली पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के फीके उद्घाटन समारोह के बाद पाकिस्तान में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है।

इसी बीच यह बात सामने लाई गई कि उद्घाटन समारोह के आयोजन की मुख्य जिम्मेदारियों में कुछ भारतीयों की भूमिका खास रही। अब हंगामा इस बात पर मचा हुआ है कि जब भारत-पाकिस्तान के बीच के सांस्कृतिक-खेल-व्यापारिक रिश्ते ठप पड़े हुए हैं, तो फिर यह कैसे संभव हुआ कि भारतीयों को आयोजन में बड़ी भूमिका निभाने की जिम्मेदारी सौंप दी गई।

हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है कि आयोजन में भारतीयों की कोई भूमिका सिरे से थी भी या नहीं।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, 20 फरवरी को पांचवे पीएसएल के बेदम उद्घाटन समारोह की गूंज लगातार सुनाई दे रही है और देश में अब ट्विटर पर पीसीबी जवाब दो ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया साइट पर अव्यवस्थित समारोह को लेकर बहुत से सवाल उठाए जा रहे हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यह बात सामने आ रही है कि इस बेहद खास आयोजन की जिम्मेदारी एक भारतीय इवेंट कंपनी और इसकी भारतीय डॉयरेक्टर को सौंपी गई थी।

इस बात के सामने आते ही हंगामा मच गया है।

टीवी कार्यक्रमों की मेजबानी करने वाले वकार जका ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने एक सौ तीस भारतीयों के नामों की सूची देते हुए कहा है कि इन लोगों पर उद्घाटन समारोह के आयोजन की जिम्मेदारी थी।

जका ने पाकिस्तानी सरकार से सवाल करते हुए वीडियो में कहा, इस लिस्ट को देखें और बताएं कि जहां पाकिस्तान में नौकरियां नहीं हैं, लोगों के पास खाने को नहीं है, ऐसे में यह तमाम लोग (सूची में दर्ज भारतीय) पाकिस्तान कैसे आ गए। क्या कश्मीर भूल गए? क्या अपने देश के लोगों के लिए काम करना छोड़ दिया है?

उन्होंने खराब उद्घाटन समारोह का गुबार भारतीयों पर निकलते हुए वीडियो में कहा, भारत में हमारे कलाकारों को धक्के देकर निकाला गया, इनके साथ बुरा सुलूक किया गया। खुद सोचे, क्या कभी कोई भारतीय चाहेगा कि इतना बड़ा पाकिस्तानी आयोजन सफल हो? यह पाकिस्तानी आयोजन था, इसमें सौ फीसदी पाकिस्तानियों को काम मिलना चाहिए था।

जका के इस वीडियो के बाद पाकिस्तान में हैशटैग पीसीबी जवाब दो ट्रेंड करने लगा। इसे पांच हजार से अधिक बार ट्वीट किया जा चुका है। हालांकि, पीसीबी की तरफ से अभी तक इसे लकेर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Created On :   23 Feb 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story