रेयान मामला: कोर्ट में बोला कंडक्टर, पुलिस ने मुझे फंसा दिया

Ryan school murder case accused conductor said police trapped me
रेयान मामला: कोर्ट में बोला कंडक्टर, पुलिस ने मुझे फंसा दिया
रेयान मामला: कोर्ट में बोला कंडक्टर, पुलिस ने मुझे फंसा दिया

आरोपी अशोक
डिजिटल डेस्क, गुरुग्राम। रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुई हत्या का मामला रोज नया रुप ले रहा है। इस बार हत्या का आरोपी अशोक कुमार कोर्ट में अपने बयान से पलट गया है। साथ ही आरोपी ने पुलिस पर हत्या के मामले में फंसाने का भी आरोप लगाया है। आरोपी ने अपना बयान गुरुग्राम की स्थानीय कोर्ट में पेशी के दौरान दिया। अशोक कुमार ने कहा कि वो निर्दोष है।

पहले कबूल लिया था जुर्म
इससे पहले अशोक ने पुलिस और मीडिया के सामने प्रद्युम्न की हत्या करने की बात कबूल कर ली थी। और कहा था कि मैं टॉयलेट में गंदा काम कर रहा था, तभी प्रद्युम्न अंदर आ गया, मुझे लगा कि वो सभी को बता देगा। इसलिए मैने उसकी हत्या कर दी। कोर्ट में दिए बयान के बाद आरोपी अशोक के वकील ने भी कहा कि अशोक के द्वारा कोर्ट में दिया गया बयान काफी मायने रखता है। अशोक के इस बयान के बाद कोर्ट ने आरोपी को 29 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

वकील ने बचाव में दिए ये तथ्य
बता दें कि कुछ दिन पहले ही आरोपी के वकील ने कहा था कि अशोक कुमार को पुलिस बेवजह फंसा रही है। वकील ने मीडिया को बताते हुए कहा था कि उन्हें अशोक ने बताया था कि पुलिस ने उसे दो दिन के लिए चुप रहने को कहा था और फिर छोड़ देने का वादा किया था। वकील ने यह भी कहा कि कंडक्टर के कपड़ों पर खून के निशान बच्चे को गोद में उठाने के बाद लगे थे और उसके पास कोई चाकू नहीं था।

हरियाणा सरकार ने उठाया कदम
गौरतलब है कि 8 सितंबर को हरियाणा के गुरुग्राम स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे प्रद्युम्न की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में स्कूल बस कंडेक्टर अशोक कुमार को गिरफ्तार किया गया था। साथ ही स्कूल को हरियाणा सरकार ने तीन महीने के लिए अपनी देखरेख में ले लिया। मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंप दिया गया है।

Created On :   18 Sept 2017 7:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story