सचिन पायलट को मप्र का सियासी संकट खत्म होने की उम्मीद

Sachin Pilot hopes to end MPs political crisis
सचिन पायलट को मप्र का सियासी संकट खत्म होने की उम्मीद
सचिन पायलट को मप्र का सियासी संकट खत्म होने की उम्मीद
हाईलाइट
  • सचिन पायलट को मप्र का सियासी संकट खत्म होने की उम्मीद

भोपाल, 10 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर गहराए संकट के बीच राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उम्मीद जताई है कि राज्य का मौजूदा सियासी संकट जल्द ही समाप्त हो जाएगा।

राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री पायलट ने बीती रात ट्वीट कर उम्मीद जताते हुए कहा, मुझे उम्मीद है कि मप्र में मौजूदा संकट जल्द ही समाप्त हो जाएगा और नेता मतभेदों को हल करने में सक्षम होंगे। मतदाताओं से किए गए वादों को पूरा करने के लिए राज्य को एक स्थिर सरकार की आवश्यकता है।

सियासी हलकों में पायलट के इस ट्वीट को काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफी नजदीकी रिश्ते हैं। इतना ही नहीं ऐसी चर्चा है कि पालयट और सिंधिया की सोमवार को मुलाकात भी हुई थी। सूत्रों का दावा है कि पायलट ही सिंधिया और हाईकमान के बीच मध्यस्त की भूमिका निभा रहे हैं।

गौरतलब है कि राज्य के 17 विधायक सोमवार सुबह से लापता है और सभी के फोन बंद है। इसके बाद से सरकार पर संकट मंडराने लगा है। यह सभी विधायक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं। इन विधायकों के फैसले पर ही सरकार का भविष्य टिका हुआ है।

Created On :   10 March 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story