सचिन का गडकरी को लेटर- खराब क्वॉलिटी के हेलमेट बनाने वालों पर हो कार्रवाई

Sachin Tendulkar letter to Minister Nitin Gadkari on Road Safety
सचिन का गडकरी को लेटर- खराब क्वॉलिटी के हेलमेट बनाने वालों पर हो कार्रवाई
सचिन का गडकरी को लेटर- खराब क्वॉलिटी के हेलमेट बनाने वालों पर हो कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने रोड सेफ्टी को लेकर परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को एक लेटर लिखा है। इस लेटर में उन्होंने खराब क्वॉलिटी के हेलमेट बनाने वाली कंपनियों पर कार्रवाई की मांग की है। सचिन ने लिखा है कि सड़क हादसों के सबसे ज्यादा शिकार दोपहिया वाहन चालक होते हैं। ऐसे में हेलमेट का अच्छी क्वालिटी का होना जरुरी है। उन्होंने लिखा है, "मैं आपके मंत्रालय से अनुरोध करूंगा कि खराब क्वॉलिटी के हेलमेट बनाने वाली कंपनियों और फर्जी आईएसआई मार्क के साथ उसे बेचने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।"

सचिन ने लिखा है कि एक खिलाड़ी होने के नाते वे यह बहुत अच्छे से समझते हैं कि उच्च दर्जे के सुरक्षा उपकरण कितने जरूरी होते हैं। उन्होंने लिखा कि हेलमेट के लिए भी यह जरूरी है कि गुणवत्ता का स्तर बरकरार रखा जाए। सचिन ने लिखा, "मैदान पर जब हम खेलते हैं तो हम अपनी सुरक्षा का बेहद ध्यान रखते हैं। हम गुणवत्ता वाले सुरक्षा उपकरण इस्तेमाल करते हैं। ठीक इसी तरह रोड पर ड्राइव करते समय भी वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए भी उच्च गुणवत्ता वाले उपकरण बाजार में उपलब्ध होने चाहिए, घटिया उपकरण नहीं।"

39 मौतों पर संसद में हंगामा : सुषमा ने कहा- कांग्रेस ने ओछी राजनीति की सारी हदें पार कर दी

बता दें कि इससे पहले भी सचिन रोड सेफ्टी को लेकर अपनी बात रख चुके हैं। पिछले साल अप्रैल में सचिन ने अपना हैदराबाद का एक वीडियो शेयर किया था। इसमें जब वे अपनी कार से जा रहे थे तो दो लड़के बाइक पर बिना हेलमेट सवार होकर उनकी गाड़ी के पास आकर सेल्फी खींचने की कोशिश कर रहे थे। सचिन ने यह देखकर गाड़ी रोकी थी और लड़कों के साथ सेल्फी खिंचवाई थी। इसके बाद उन्होंने उन दोनों को लड़कों को हेलमेट पहनने की समझाइश दी थी। उन्होंन वीडियो शेयर कर सभी लोगों से बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने का आग्रह किया था।
 

Created On :   20 March 2018 6:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story