इंडोनेशियन ओपन में साइना ने बनाई जगह

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:47 AM IST
इंडोनेशियन ओपन में साइना ने बनाई जगह
टीम डिजिटल, नई दिल्ली. भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने मंगलवार को इंडोनेशियन ओपन के महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली है. साइना ने पहले मैच में थाईलैंड की रात्चानोक इंटानोन को मात देते हुए दूसरे दौर में जगह बनाई है. साइना ने इंटानोन को 17-21, 21-18, 21-12 से मात दी. साइना और थाईलैंड की रात्चानोक इंटानोन के बीच मुकाबला 57 मिनट तक चला.
आपको बता दें कि दूसरे दौर में साइना का मुकाबला थाईलैंड की ही निटाचोन जिंदापोल से होगा, जिन्होंने कोरिया की किम हयो मिन को 21-16, 21-14 से मात देकर दूसरे दौर में जगह बनाई है. वहीं भारत को मिक्स डबल में निराशा हाथ लगी है. बी सुमिथ रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी पहले दौर में ही बाहर हो गई है. इस जोड़ी को इंडोनेशिया की इरफान फादहिलाह और वेनी अंगरेनी की जोड़ी ने 29 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-9 से मात दी.
Created On :   13 Jun 2017 4:00 PM IST
Next Story