घर पहुंच सलमान ने फैंस को कहा शुक्रिया, कटरीना मिलने पहुंची

Salman Khan Reached His Home In Mumbai After Getting Bail From Jodhpur Court In Black Buck Poaching Case
घर पहुंच सलमान ने फैंस को कहा शुक्रिया, कटरीना मिलने पहुंची
घर पहुंच सलमान ने फैंस को कहा शुक्रिया, कटरीना मिलने पहुंची

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जोधपुर सत्र न्यायालय से जमानत मिलने के बाद सलमान खान मुंबई अपने घर पहुंच गए हैं। सलमान को देखने के लिए मुंबई की सड़कों पर सैकड़ों की तादाद में प्रशंसक निकल पड़े। फैन्स ने वहां आत‍िशबाजी के साथ उनका स्वागत किया। सलमान ने भी अपने परिजनों के साथ घर की बालकनी पर आकर हाथ हिलाते हुए प्रशंसकों का आभार जताया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान से मिलने उनके घर कटरीना कैफ पहुंची हैं। सलमान गोद में अपने भांजे आहिल को लिए हुए एयरपोर्ट से बाहर निकले थे।

सलमान जोधपुर जेल से शाम साढ़े पांच बजे निकले और सीधे एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से एक चार्टर्ड विमान से शाम पौने आठ बजे वह मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे। शनिवार को जमानत देते हुए जोधपुर सेशंस कोर्ट ने कहा कि 7 मई को सलमान को फिर से कोर्ट के सामने पेश होना होगा। सलमान बिना कोर्ट की इजाजत के देश छोड़कर नहीं जा सकते। सलमान को 25-25 हजार रुपये के दो बॉन्ड भरने के बाद जमानत दी गई।

बता दें कि शुक्रवार शाम को राजस्थान सरकार ने 87 जजों का ट्रांसफर कर दिया था। इनमें शुक्रवार को सलमान की बेल अर्जी पर सुनवाई करने वाले जज रविंद्र कुमार जोशी भी शामिल थे। हालांकि किसी जज के ट्रांसफर के फैसले के अमल में एक सप्ताह से 10 दिन तक का वक्त लगता है। इसलिए रविंद्र कुमार जोशी ने ही सलमान की जमानत याचिका पर सुनवाई की।

पाकिस्तान का शर्मनाक बयान
देश में जहां एक ओर सलमान खान को सजा होने पर एक वर्ग में खुशी थी, तो वहीं पाकिस्तान सरकार में विदेश मंत्रा ख्वाजा आसिफ ने कहा कि सलमान को मुस्लिम होने की सजा मिली है, ऐसे फैसले से साफ लगता है कि भारत में अल्पसंख्यकों का हाल खराब है।

सलमान पर आरोप
साल 1998 में जोधपुर में "हम साथ-साथ हैं" फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान पर काले हिरण का शिकार करने के आरोप लगे थे। फॉरेस्ट ऑफिसर ललित बोरा ने इस मामले में जोधपुर के लूणी पुलिस स्टेशन में सलमान खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, सलमान खान ने 1-2 अक्टूबर 1998 की रात कांकाणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार किया था। इस मामले में सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम को भी आरोपी बनाया गया था, लेकिन उन्हें इस मामले में जोधपुर कोर्ट ने बरी कर दिया।

Created On :   7 April 2018 10:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story