''पार्टी में घुटने लगा था दम'', सपा-बसपा के 4 विधायक भाजपा में शामिल

डिजिटल डेस्क,लखनऊ। यूपी में शनिवार की सुबह समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी में भूकंप लेकर आई है। सपा के विधायक बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह और मधुकर जेटली ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसी के ही साथ बीएसपी एमएलसी जयवीर सिंह ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद जयवीर सिंह भाजपा में शामिल हो गये हैं। सपा के बुक्कल नवाब ने इस्तीफा देने के बाद पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ की है। ऐसा अंदेशा है कि सपा के दोनों विधायक भाजपा जॉइन कर सकते हैं। शनिवार काे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह लखनऊ पहुंचे है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी लालच देकर विधायकों को तोड़ रही है।
चारों विधायकों के इस्तीफे की पुष्टि विधान परिषद के सभापति रमेश यादव ने सुबह की। रमेश यादव ने कहा कि विधान परिषद के चारों सदस्य अलग-अलग आये थे और अपना इस्तीफा देकर चले गये। राष्ट्रीय शिया समाज के फाउंडर बुक्कल नवाब ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि उनका सपा जैसी पार्टी में दम घुट रहा था। सपा अब पार्टी न रहकर घरेलू झगडे का अखाड़ा बन गयी है। जिसमें रहने का कोई फायदा नहीं है। उन्होंने ये तक कह दिया कि मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव को मिलाने की काफी कोशिश की गयी है, लेकिन दाेनाें एक- दूसरे से सुलह करने को तैयार नहीं हैं। जिस कारण उस विवाद भरे माहौल में घुटन महसूस होने लगी थी।
विधान परिषद के सभापति को सौंपे इस्तीफे में उन्होंने कहा है कि सपा में उनकी रहने की इच्छा नहीं है इसलिये वह परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहे हैं। नवाब ने राम मंदिर निर्माण के पक्ष में बयान देते हुए कहा था कि "राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में नहीं होगा तो कहां होगा। मंदिर निर्माण तो होना ही चाहिये।" नवाब को मुलायम सिंह यादव का करीबी माना जाता है।
विधायकों के इस्तीफे पर अखिलेश बोले
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने विधायकों के पार्टी छोड़ने पर मीडिया से कहा, बीजेपी लालच देकर पार्टी से विधायकों को तोड़ रही है। बीजेपी की इतनी हिम्मत नहीं कि वो लोग जनता के बीच जा पायें। बिहार में इन लो गाें ने राजनीतिक भ्रष्टाचार कर लोकतंत्र का गला घाेंट दिया है और अब गुजरात में कांग्रेस को तोड़ने में लगे हैं। अखिलेश ने कहा कि विधायकों को पार्टीं से तोड़ना राजनीतिक भ्रष्टाचार है।
Created On :   29 July 2017 2:35 PM IST