जज विवाद: बार काउंसिल डेलिगेशन ने जस्टिस चेलामेश्वर से की मुलाकात

SC crisis Bar Council delegation meets justices J Chelameswar
जज विवाद: बार काउंसिल डेलिगेशन ने जस्टिस चेलामेश्वर से की मुलाकात
जज विवाद: बार काउंसिल डेलिगेशन ने जस्टिस चेलामेश्वर से की मुलाकात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीफ जस्टिस और उनके कामकाज पर सवाल खड़े करने वाले 4 जजों के बीच आपसी मतभेद मिटाने को लेकर बार काउंसिल ऑफ इंडिया के एक डेलिगेशन ने रविवार को सीनियर जस्टिस जे. चेलामेश्वर से मुलाकात की। बता दें कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में सब कुछ सही नहीं चल रहा है और अगर ऐसा ही चलता रहा तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।"


चीफ जस्टिस के साथ 4 जजों के इस विवाद को खत्म करने के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने 7 सदस्यीय कमिटी बनाई थी। कमिटी ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा के नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले जजों में एक जस्टिस जे. चेलामेश्वर से रविवार सुबह मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद कमिटी ने कहा कि अभी चीफ जस्टिस और बाकी तीन जजों से मुलाकात के बाद ही कोई हल निकाला जा सकता है। सभी जजों से मुलाकात के बाद ही हम कुछ कहेंगे। उन्होंने कहा कि 2 या 3 दिन में यह मामला सुलझ जाएगा।



PCI के पूर्व चेयरमैन ने लिखा चीफ जस्टिस को खुला खत

SC के पूर्व जज और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व चेयरमैन जस्टिस पीबी सावंत के साथ कई हाईकोर्ट के पूर्व जज ने चीफ जस्टिस के नाम खुला खत लिखा है। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा को लिखे इस पत्र में सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों का समर्थन किया गया है। साथ ही कहा गया कि  चीफ जस्टिस को बेंच बनाने और केसों के बंटवारे में पारदर्शिता लाने की जरूरत है। 


चीफ जस्टिस पर मनमानी के लगाए थे आरोप

देश के इतिहास में पहली बार शुक्रवार ऐसा मौका आया था जब सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस के फैसले पर सवाल खड़े किए थे। बता दें कि चीफ जस्टिस के कामकाज पर सवाल करने वाले जज दीपक मिश्रा वरीयता के मामले में दूसरे से पांचवे नंबर पर है। जस्टिस जे चेलामेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सुप्रीम कोर्ट में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। इस दौरान जस्टिस चेलामेश्वर ने कहा कि "सुप्रीम कोर्ट का प्रशासन ठीक तरीके से काम नहीं कर रहा है और अगर ऐसा ही चलता रहा तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।" उन्होंने बताया कि इस बात की शिकायत उन्होंने चीफ जस्टिस के सामने भी की, लेकिन उन्होंने उनकी बात नहीं मानी।
 

Image result


7 सदस्यीय कमिटी दूर करा रही है सुलह 

शुक्रवार को जजों के बीच मतभेद सामने आने के बाद शनिवार शाम 5 बजे इस मामले पर बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने बैठक की थी। बैठक के बाद बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन मिश्रा ने बताया, "हमारा 7 सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल रविवार को सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों से इस मामले पर बात करेगा। हम उनसे आग्रह करेंगे कि मामले को शांतिपूर्ण तरीक से और जल्द से जल्द सुलझाएं।" उन्होंने कहा, "न्यायपालिका पर लोगों का अटूट विश्वास है, हमारी कोशिश है कि लोगों का यह विश्वास टूटने न पाए।" इसी के चलते रविवार को जस्टिस जे. चेलामेश्वर से मुलाकात हुई थी। 
 




जस्टिस रंजन गोगोई शनिवार को दिखे थे नरम 

शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चीफ जस्टिस के कामकाज को लेकर सवाल खड़े करने वाले सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों में एक जस्टिस रंजन गोगोई ने शनिवार को कोलकाता में कहा कि इस मामले में कोई संकट नहीं है। बता दें कि शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में सब कुछ सही नहीं चल रहा है और अगर ऐसा ही चलता रहा तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।"

Created On :   14 Jan 2018 6:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story