स्टूडेंट से गैंगरेप करने वाले स्कूल डायरेक्टर और टीचर गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, सीकर। राजस्थान के सीकर में गैंगरेप का ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां स्कूल डायरेक्टर और टीचर ने अपनी ही छात्रा को हवस का शिकार बना डाला। लगातार दुष्कर्म के बाद जब छात्रा गर्भवती हो गई तो उसका अबॉर्शन भी करवा दिया। अजीतगढ़ में हुई इस घटना में गर्भपात के बाद लड़की की तबीयत बिगड़ गई, तब जाकर परिजनों को इस बारे में पता चला। इसके बाद स्कूल संचालक, टीचर और गर्भपात करने वाले डाक्टरों के खिलाफ स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
आज सुबह हुई आरोपियों की गिरफ्तारी
पुलिस ने लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी स्कूल डायरेक्टर जगदीश यादव और टीचर जगत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले नीमकाथाना पुलिस में जगदीश यादव और जगत सिंह के नाम रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने स्थानीय अस्पताल के डॉक्टर रजनीश शर्मा और कानन शर्मा के खिलाफ भी बिना लड़की की अनुमति के गर्भपात करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता हरदासकाबास गांव के जनता बाल विद्या मंदिर सीनियर सैकंडरी स्कूल में 12 कक्षा की छात्रा है। स्कूल संचालक और टीचर उसे एक्स्ट्रा क्लास के बहाने जल्दी स्कूल बुला लेते थे और उसके साथ गैंगरेप करते थे। इसी बीच छात्रा गर्भवती हो गई। जब आरोपियों को लड़की के गर्भधारण करने के बात पता चली, तो उन्होंने उसका गर्भपात कराने की सोची।
दोनों ने पीड़िता को गर्भपात के लिए राजी किया और उसे लेकर स्थानीय रजनीश अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने डॉ. रजनीश शर्मा और कानन शर्मा से पहले ही गर्भपात के लिए राजी कर लिया था। अवैध रूप से गर्भपात कराने के बाद बीती चार सितंबर को पीड़िता की तबीयत अचनाक बिगड़ गई। जिसके बाद आरोपी उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां उसकी तबीयत और ज्यादा खराब हो गई। इस बीच पीड़िता के परिजनों को उसकी खराब हालत का पता चला तो वे अस्पताल पहुंचे। पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। जिसके बाद उन्होंने दोनों आरोपियों और गर्भपात करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
Created On :   18 Sept 2017 9:28 PM IST